logo-image

कांग्रेस के बाद बीजेपी ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप, 5-7 फरवरी को सदन में रहने के लिए कहा

कांग्रेस के बाद बीजेपी ने अपने राजयसभा सांसदों को व्हिप जारी सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा है.

Updated on: 04 Feb 2019, 04:25 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के बाद बीजेपी ने अपने राजयसभा सांसदों को व्हिप जारी सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा है. बीजेपी ने कहा है कि सांसद 5-7 फरवरी तक सदन में मौजूद रहे. बता दें कि  बीजेपी से पहले कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया था और पूरे हफ्ते लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा. लोकसभा चुनाव से पहले इस अंतिम सत्र में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष खुद को मज़बूती से पेश करना चाहते हैं. 

और पढ़ें: CBI Vs Mamata: धरना स्थल पर ही कैबिनेट की बैठक कर रहीं ममता बनर्जी, आज पेश होना है पश्‍चिम बंगाल का बजट

1 फरवरी को बीजेपी सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया था, इसके बाद 4 फरवरी से संसद सत्र की शुरुआत होने जा रही है. लोकसभा में ज्योतिरादित्य ने पार्टी सांसदो से पूरे हफ्ते उपस्थित रहने के लिए कहा.  बजट पेश होने के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया था.