logo-image

राज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल, BJP ने सांसदों को जारी किया व्हिप

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. मंगलवार को दोनों सदनों में इन्हें मौजूद रहने के लिए कहा गया है.

Updated on: 30 Jul 2019, 09:11 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. आज दोनों सदनों में इन्हें मौजूद रहने के लिए कहा गया है. लोकसभा से पास होने के बाद तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्यसभा में पेश होगा. इसके साथ ही कई और बिल लोकसभा और राज्यसभा में पेश होंगे.

राज्यसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. ऐसे में तीन तलाक बिल को पास कराने के लिए मोदी सरकार को गैर एनडीए, गैर-यूपीए पार्टियों पर निर्भर रहेगी. बीजेपी को बीजू जनता दल, तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) और वाईएसआर कांग्रेस के समर्थन की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें:बहुमत साबित करने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने सचिवों के लिए जारी किया ये बड़ा आदेश

बता दें कि एनडीए के घटक दल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने तीन तलाक का विरोध किया है. जेडीयू का कहना है कि विधेयक से समाज में अलग भावना उत्पन्न होगी, क्योंकि कोई नहीं चाहता कि पति और पत्नी के संबंधों में मतभेद पैदा हो. उन्होंने कहा है कि तीन तलाक समाजिक मुद्दा है और इसका समाधान समाज के स्तर पर ही होना चाहिए