logo-image

नोटबंदी पर 10 सवालों से तिलमिलाई बीजेपी ने किया राहुल पर निजी हमला

कांग्रेस की 132वीं स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर एक के बाद कई सवाल दागे।

Updated on: 28 Dec 2016, 03:24 PM

highlights

  • नोटबंदी पर राहुल गांधी के 10 सवालों से तिलमिलाई बीजेपी
  • बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी डिप्रेशन में चले गए हैं और लगातार झूठ बोल रहे हैं

New Delhi:

कांग्रेस की 132वीं स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर एक के बाद कई सवाल दागे। 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नोटबंदी को लेकर दस सवाल पूछे और फिर बीजेपी ने पलटवार करते हुए राहुल के 10 सवालों का जवाब दिया।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि नोटबंदी की वजह से अब तक कितने लोगों की जान गईं?

उन्होंने कहा कि पीएम को बताना चाहिए कि नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को कितना नुकसान हुआ और कितने लोगों का रोजगार छिन गया।
राहुल ने पूछा, प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि नोटबंदी का फैसला किससे पूछकर लिया गया। पीएम को देश के सामने उन विशेषज्ञों के नाम रखने चाहिए जिनकी सलाह पर नोटबंदी का फैसला लिया गया।

प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद देश में कितना काला-धन वापस आया?

नोटबंदी की वजह से मरने वालों लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया गया और अगर ऐसा नहीं है तो फिर इसमें देरी क्यों की गई?

8 नवंबर से 2 महीने पहले जिन लोगों ने खाते में 25 लाख रुपये से अधिक जमा कराएं, प्रधानमंत्री मोदी को उन लोगों की लिस्ट जारी करनी चाहिए।

राहुल ने पूछा कि बैंकों में जमा धन अगर आम लोगों का है तो फिर सरकार ने इन पैसों को निकालने पर क्यों लिमिट लगा रखी है।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को यह बताना चाहिए कि स्विस बैंकों में अकाउंट रखने वालों की सूची को वह देश के सामने कब रखेंगे।

राहुल के सवालों से तिलमिलाई बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'देश की सबसे पुरानी पार्टी हार से बौखला गई है।'

बीजेपी ने कहा, 'राहुल डिप्रेशन में है और वह लगातार झूठ बोल रहे हैं। उनकी यादाश्त कमजोर हो गई है।' बीजेपी ने पूछा, 'राहुल को पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि जब वह सत्ता में थे तब भी चोरों के साथ थे और आज विपक्ष में हैं तब भी चोरों का ही साथ दे रहे हैं।'

बीजेपी के नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस के विरोध को लेकर राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज पूरा देश काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी के साथ खड़ा है लेकिन वह चोरों के साथ खड़े हैं।'

बीजेपी ने राहुल पर निजी तरीके से निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता राजीव गांधी को याद करना चाहिए। बीजेपी ने पूछा, 'राहुल को यह बताना चाहिए कि यूपीए सरकार के समय जो लाखों करोड़ों रुपये के घोटाले हुए थे, उसमें से मोटा माल किसने खाया और उसमें कांग्रेस का कितना हिस्सा था।'