logo-image

बीना मोदी ने संभाला मोदी एंटरप्राइजेज के चेयरपर्सन का पद, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के बोर्ड की सदस्य रह चुकी हैं

पद संभालने के बाद मोदी ने कहा, “इस जिम्मेदारी को पाकर मैं सम्मानित अनुभव कर रही हूं और मेरा सतत प्रयास रहेगा कि अपने पति के सपनों को जीवित रखूं.

Updated on: 16 Nov 2019, 05:06 PM

दिल्ली:

डॉ. बीना मोदी ने मोदी एंटरप्राइजेज के नए चेयरपर्सन का पद संभाल लिया है. के.के. मोदी के निधन के बाद गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड और इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से डॉ बीना मोदी के नाम का प्रस्ताव पारित कर दिया है. कंपनी ने बयान में कहा कि उन्हें तत्काल प्रभाव से गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चेयरपर्सन एवं प्रबंधक निदेशक चुना गया है.

डॉ. मोदी इससे पहले गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के बोर्ड की सदस्य रही हैं और कंपनी की सीएसआर समिति में भी शामिल रही हैं. पद संभालने के बाद मोदी ने कहा, “इस जिम्मेदारी को पाकर मैं सम्मानित अनुभव कर रही हूं और मेरा सतत प्रयास रहेगा कि अपने पति के सपनों को जीवित रखूं. केके ने अपने पिता राय बहादुर गुजरमल मोदी की विरासत को आगे बढ़ाया और मेरा मानना है कि अब इसे और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है.’’