logo-image

भोपाल नगर निगम के वार्ड 4 कार्यालय बना शादी हॉल, अफसर मौन

सीआरपी क्षेत्र में स्थित कार्यालय में बाराती आए, खाना बना और अतिथियों का स्वागत भी हुआ. जोन प्रभारी से लेकर निगम के उच्चाधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

Updated on: 14 Feb 2019, 09:36 AM

भोपाल:

भोपाल नगर निगम के वार्ड 4 के कार्यालय में मंगलवार को शादी का पंडाल लगा. स्टेशन रोड के पास सीआरपी क्षेत्र में स्थित कार्यालय में बाराती आए, खाना बना और अतिथियों का स्वागत भी हुआ. हैरत इस बात की है कि जोन प्रभारी से लेकर निगम के उच्चाधिकारियों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.दरअसल निगम ने यहां नया कार्यालय भवन बनाया है. इस पर बकायदा वार्ड 4 कार्यालय भी लिखा हुआ है.

रहवासियों का कहना है कि शादी के सीजन में यहां अब तक 30 से अधिक शादी हो चुकी है. यहां पार्किंग और अन्य कोई व्यवस्था नहीं है. शादी में शामिल होने आने वाले वाहनों से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. रहवासी भी शोर से परेशान हो जाते हैं. यह वार्ड कार्यालय जोन 1 में आता है। बताया जा रहा है कि निगम के वार्ड कार्यालय में हो रही शादी कार्यक्रम को कराने में क्षेत्रीय रसूखदार शामिल है. इसके लिए लोगों से शुल्क भी वसूला जा रहा है

यहां के प्रभारी मृणाल खरे का कहना है कि कार्यालय अभी शुरू होना है अब शादियां हो रही है इसकी जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से ही लगी है जिसपर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.