logo-image

बिहार: महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 15 लोग गिरफ्तार, महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

पुलिस के मुताबिक शव बरामद होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और एक महिला पर हत्या करने के शक में हमला कर दिया गया और उसके घर में आग लगा दी गई।

Updated on: 21 Aug 2018, 10:26 PM

नई दिल्ली:

बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में सोमवार शाम युवक की हत्या के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट करने और उसे निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए भोजपुर के ज़िलाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि हमे हिंसा से संबंधित एक वीडियो मिला है जिसमें 200 लोग देखे जा रहे हैं। इस वीडियो में महिला को निर्वस्त्र करने और पीटने में 60 लोग शामिल पाए गए हैं। 15 लोगों को हमने गिरफ्तार कर लिया है आशा है कि जल्द ही बाकी लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा।

घटना को लेकर बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने स्वत: संज्ञान लिया है और नोटिस जारी कर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।

बता दें कि इस घटना में बिहिया के थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस के अनुसार, बिहिया रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को दामोदरपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय विमलेश कुमार नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ था।

शव बरामद होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और एक महिला पर हत्या करने के शक में हमला कर दिया गया और उसके घर में आग लगा दी गई।

आरोप है कि भीड़ ने महिला की जमकर पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर घुमाया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने बिहिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों पर पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया।

इधर, घटना के बाद पटना के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खां ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहिया के थाना प्रभारी कुंवर प्रसाद गुप्ता सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

और पढ़ें- बिहार में महिला को निर्वस्त्र घुमाने पर तेजस्‍वी ने किया नीतीश पर तंज, पूछा- कब जागेगी अंतरात्मा

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।