logo-image

भीमा आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर की धमकी, संविधान पर आंच आई तो दोहरा देंगे 'भीमा कोरेगांव'

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर सी आजाद ने लोकसभा चुनाव से पहले वोटिंग को लेकर विवादित बयान दिया है.

Updated on: 15 Mar 2019, 05:34 PM

नई दिल्ली:

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर सी आजाद ने लोकसभा चुनाव से पहले वोटिंग को लेकर विवादित बयान दिया है. चंद्रशेखर ने धमकी देते हुए कहा है कि वो एक बार फिर भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा को दोहरा सकते हैं.  चंद्रशेखर ने कहा, वोट देने से पहले रोहित की शहादत याद रखना, अत्याचारी अत्याचारी होता है, वो कभी तुम्हारा हितैषी नहीं हो सकता है इसलिए मैने कहा भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे. अभी उसकी जरूरत नहीं है, जिस दिन देश के संविधान पर आंच आयी भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे.

यहां देखिए वीडियो

भीम आर्मी के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि पहले वह अपने संगठन से कोई मजबूत प्रत्याशी उतारने की कोशिश करेंगे. अगर कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो वह खुद नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. भीम आर्मी के प्रमुख ने एक वीडियो जारी कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देवबंद में उनके योगी के इशारे पर उनकी पदयात्रा रोकी गयी थी. उनके पास पदयात्रा की अनुमति थी. लेकिन प्रशासन और सरकार इस बात को लेकर झूठ फैला रहे हैं.'

चंद्रशेखर ने लोकसभा चुनाव में बीएसपी अध्यक्ष मायावती को पूरा समर्थन देने की बात कही. अखिलेश यादव को अभी प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख साफ करना होगा. एसपी संरक्षक मुलायम सिंह अपने बयान से लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर को पुलिस ने मंगलवार को देवबंद में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया था. बाद में उनकी तबीयत खराब होने पर मेरठ इलाज के लिए भेज दिया गया था. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरठ अस्पताल पहुंचे, चंद्रशेखर इस समय अस्पताल में भर्ती हैं.