logo-image

कारगिल युद्ध का 'बहादुर' रिटायर, जानें MIG-27 के बारे में सब कुछ

भारतीय वायुसेना ने करगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले मिग-27 लड़ाकू विमान को आज शुक्रवार को अलविदा कह दिया. 27 दिसंबर को इस लड़ाकू विमान ने जोधपुर एयरबेस से आखिरी उड़ान भरी.

Updated on: 27 Dec 2019, 10:38 AM

नई दिल्‍ली:

भारतीय वायुसेना ने करगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले मिग-27 लड़ाकू विमान को आज शुक्रवार को अलविदा कह दिया. 27 दिसंबर को इस लड़ाकू विमान ने जोधपुर एयरबेस से आखिरी उड़ान भरी. यहीं से इस विमान ने अपनी पहली उड़ान भी भरी थी. भारतीय वायुसेना की रीढ़ रहे मिग-27 विमान ने तीन दशक से अधिक समय तक अपनी सेवा दी है. 29 स्क्वाड्रन वायुसेना में मिग 27 अपग्रेड विमानों को संचालित करने वाली एकमात्र इकाई है. 29 स्क्वाड्रन की स्थापना 10 मार्च 1958 को वायुसेना स्टेशन हलवारा में ओरागन (तूफानी) विमान से की गई थी. जानें मिग 27 के बारे में पूरी डिटेल : 

  • कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन सफेद सागर में पराक्रम दिखाने वाला भारतीय वायुसेना का मिग-27 फाइटर जेट 27 दिसंबर को जोधपुर में आखिरी उड़ान भरेगा.
  • इसी के साथ एयरफोर्स में मिग-27 फाइटर जेट का चार दशक का सफर समाप्त हो जाएगा.
  • जोधपुर एयरबेस पर स्थित मिग-27 की एकमात्र 29 स्क्वाड्रन ‘स्कॉर्पियो’ के सभी 7 फाइटर जेट की 27 दिसंबर को आखिरी उड़ान होगी.
  • इनका इस्तेमाल चरणबद्ध तरीके से बंद कर दिया जाएगा. ये स्क्वाड्रन आगामी मार्च में नंबर प्लेट यानी इनका रिकॉर्ड सील कर दिया जाएगा.
  • पिछले साल दिसंबर में जोधपुर एयरबेस पर ही मिग-27 की स्क्वाड्रन नंबर प्लेट हो चुकी थीं.
  • तीन साल पहले बंगाल के हाशीमारा में मिग 27 की दो स्क्वाड्रन के विमान फेज आउट हो चुके हैं.
  • मिग-27 का भारतीय वायुसेना में गौरवशाली इतिहास रहा है.
  • सोवियत रूस से मिग श्रेणी के विमान की खरीद हो रही थी तब पहली बार इसे भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था.
  • पिछले 38 साल से अधिक समय से सेवा में रहे इस जेट को हवा से जमीन पर हमला करने का बेहतरीन विमान माना जाता रहा है.
  • 1700 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम यह विमान एक साथ चार हजार किलो के हथियार ले जा सकता है.
  • इस विमान का इंजन आर-29 हमेशा से परेशानी का सबब बना रहा है.
  • इंजन की तकनीकी खामी कभी पूरी तरह से दूर नहीं की जा सकी.
  • यही कारण रहा है कि इसके क्रैश होने की घटनाएं बहुत अधिक हुईं.
  • पिछले 20 साल में हर साल दो विमान हादसे का शिकार हुए.

तेजस या सुखोई, कौन लेगा मिग-27 की जगह

  • विशेषज्ञों का कहना है कि इंडियन एयरफोर्स में इसी माह रफाल का इंडक्शन हो चुका है.
  • सभी 36 विमान आने में दो साल से ज्यादा समय लग जाएगा.
  • उधर, स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का प्रोडक्शन भी धीमी गति से चल रहा है.
  • इसकी एक स्क्वाड्रन ऑपरेशनल हो चुकी है.
  • लेकिन नए विमान में आने में अभी देरी होगी.
  • जोधपुर में तीन स्क्वाड्रन के लिए तेजस या सुखोई 30 एमकेआई के विमान जगह ले सकते हैं.
  • मिग-27 को हवा से जमीन पर हमला करने का सबसे बेहतरीन विमान माना जाता रहा है.

कारगिल में अनूठा प्रदर्शन

  • कारगिल युद्ध में ये विमान पाकिस्तान की कमर तोड़ चुका
  • इससे पहले भी पाकिस्तान के साथ हुई कई लड़ाइयों में मिग 27 ने अपनी ताकत का अनूठा प्रदर्शन किया था.
  • मिग 27 विमानों को 60 और 70 के दशक में रूस से खरीदा गया था.

Oct 2019

  • वायु सेना ने अपने 87वें एयरफोर्स डे पर गर्मजोशी के साथ विदाई दी.
  • एयर शो में सूर्यकिरण टीम ने आसमान में मिग-27 विमान की आकृति बनाकर उसकी वायुसेना की सेवाओं को याद किया.
  • सूर्यकिरण की ओर से बनाई गई आकृति के बाद लोगों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया.
  • इसके बाद कई बड़े ऑपरेशन में मिग-27 विमानों ने हिस्सा लिया.
  • मिग-27 को वायुसेना में बहादुर के नाम से जाना जाता है.

क्या है मिग 27

  • मिग 27 सोवियत संघ के जमाने का एयरक्राफ्ट है जिसे भारत ने 1980 के दौरान खरीदा था.
  • कारगिल युद्ध यानी 1999 की लड़ाई में भी इस विमान का इस्तेमाल हुआ था.
  • वायुसेना ने इस विमान की ही मदद से पहाड़ों की चोटियों पर बैठे पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था.

दस साल में 12 हादसे

  • साल 2001 से 2010 के बीच लगभग 12 मिग 27 विमान हादसे हुए थे, जिसके चलते इसे फ्लाइंग कॉफिन भी कहा जाने लगा था.
  • हादसों की बढ़ती संख्या के चलते फरवरी 2010 में 150 से अधिक मिग 27 को लड़ाकू विमानों की फ्लीट की उड़ान पर रोक लगा दी गई थी.

FEBRUARY 12, 2019

  • जैसलमेर में मिग 27 लड़ाकू विमान क्रैश
  • राजस्‍थान के जैसलमेर में एक मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है.
  • हादसे में हालांकि पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा.

31 मार्च 2019

  • राजस्थान के सिरोही में फाइटर प्लेन मिग 27 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
  • राजस्थान के सिरोही में मिग 27 यूपीजी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है.
  • यह एयरक्राफ्ट रुटिन मिशन पर था. एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं.