logo-image

AyodhyaVerdict : अयोध्या में भव्‍य राम मंदिर बनने का रास्‍ता साफ

अयोध्या में भव्‍य राम मंदिर बनने का रास्‍ता साफ

Updated on: 09 Nov 2019, 07:24 PM

नई दिल्ली:

देश के सबसे पुराने मामले अयोध्या केस (Ayodhya case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज फैसला सुनाएगा. 40 दिन तक चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. पांच जजों की संवैधानिक पीठ सुबह 10.30 बजे कोर्ट में बैठेगी और इसके बाद अपना निर्णय सुनाएगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) की अगुवाई में पांच जजों की संविधान पीठ ने इस मामले को सुना है और अब यही पीठ ऐतिहासिक फैसला लिखने के करीब है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों ने संयम, शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

 

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

जफरयाब जिलानी बोले, निर्णय पढ़ने के बाद रिव्‍यू के बारे में विचार करेंगे 

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

जफरयाब जिलानी ने कहा, कोर्ट के फैसले का सम्‍मान करेंगे

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : फैसला एक राय से कोई मतभेद नहीं 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

अयोध्या में भव्‍य राम मंदिर बनने का रास्‍ता साफ 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : जमीन हिंदू पक्ष को दी जाए

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : मुस्‍लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन दी जाए

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : केंद्र को मंदिर बनाने के लिए ट्रस्‍ट बनाने का आदेश 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : मंदिर के लिए तीन महीने में ट्रस्‍ट बनाए केंद्र 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : दो धर्मों में विभेद नहीं किया जा सकता 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : मस्‍जिद के नुकसान पर मुसलमानों को नई जमीन दी जानी चाहिए थी

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : मुस्‍लिमों को वैकल्‍पिक जमीन दी जाएगी

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : 1949 में में मूर्ति रखना और ढांचा तोड़ना कानून के खिलाफ था 

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : 1992 में ढांचा गिराना कोर्ट के आदेश का उल्‍लंघन 

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : परिसर के भीतर मुस्‍लिम नमाज अदा करते थे, वहीं बाहरी हिस्‍से में हिंदू पूजा करते थे 

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड का दावा माना गया

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : -ASI ने ये नहीं कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी
-आस्था और विश्वास पर कोई विवाद नहीं हो सकता
-हिंदुओं का विश्वास -विवादित स्थल पर भगवान राम का जन्म हुआ था
-पुरातात्विक प्रमाणों से हिंदू धर्म से जुड़ी संरचना का पता चलता है
-इतिहासकारों और यात्रिओं के विवरणों से भगवान राम के जन्म भूमि का ज़िक्र
-ब्रिटिश शासन के पहले से राम चबूतरा और सीता रसोई की पूजा के सबूत

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : जमीन के नीचे किसी संरचना के सबूत मालिकाना हक के लिए पर्याप्‍त नहीं 

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : इतिहासकार और यात्रियों ने रामजन्‍म भूमि का जिक्र किया है

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड के दावे को अदालत ने माना है

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : साक्ष्य है कि रामचबूतरा और सीता रसोई पर पूजा होती थी

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : राम चबूतरा और सीता रसाई पर कोई विवाद नहीं

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : हिंदू मुस्‍लिम दोनों विवादित जमीन पर पूजा करते थे 

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : हिंदू अयोध्‍या को भगवान राम का जन्‍मस्‍थान मानते हैं, इस पर विवाद नहीं 

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : सुन्‍नी गवाहों ने भी हिंदुओं की आस्‍था पर सवाल नहीं उठाए 

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

हिंदुओं की आस्‍था पर गवाहों ने सवाल नहीं उठाए 

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : खुदाई में मिला ढांचा भी इस्‍लामिक नहीं 

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

एएसआई की रिपोर्ट खारिज नहीं

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला :

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : एएसआई की रिपोर्ट को माना गया 

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : मस्‍जिद खाली स्‍थान पर नहीं बनाई गई 

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : asi की रिपोर्ट को खारिज नहीं किया जा सकता


 

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

रामजन्‍म स्‍थान की कानूनी वैधता नहीं : सुप्रीम कोर्ट

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने रामलाल विराजमान को कानूनी वैधता दी 

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

रामलला को अदालत ने पक्षकार माना

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

अदालतें आस्‍था और विश्‍वास में दखल नहीं देती

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

निर्मोही अखाड़ा केवल प्रबंधन देख सकता है, जमीन पर कोई हक नहीं 

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

निर्मोही अखाड़े का भी दावा खारिज 

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

निर्मोही अखाड़े का भी दावा खारिज 

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

सीजेआई ने कहा, पंथनिरपेक्षता इस देश का मूलभूत सिद्धांत 

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

सीजेआई ने माना की मीर बाकी ने बनवाई थी मस्‍जिद

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

कोर्ट ने जताया आस्‍था पर विश्‍वास 

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

फैसले पर सभी जज एकमत 

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

फैसले को लेकर कोई मतभेद नहीं

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

सभी जजों ने सर्वसम्‍मति से दिया फैसला 

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

चीफ जस्‍टिस फैसला सुना रहे हैं. 

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड की अपील खारिज कर दी गई है. 

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

सुन्‍नी बोर्ड की याचिका खाजिर कर दी गई है. 

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

फैसले पर इस वक्‍त दस्‍तखत किए जा रहे हैं. 

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

CJI ने की शांति की अपील 

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट के जज अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं. 

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

कोर्ट रूम पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है. 

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

अब से चंद मिनटों बाद ही फैसला आना शुरू हो जाएगा.

calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

फैसला सुनाने वाले पांचों जज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. 

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट का गेट नंबर एक खुल गया है. 

calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 

calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा ले रहे हैं. 

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

पांच जजों की संवैधानिक पीठ अब से कुछ ही देर में फैसला सुनाना शुरू करेगी. 

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह के घर पर बड़ी बैठक

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह के घर पर बड़ी बैठक हो रही है. इस दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया जा रहा है. एनएसए, आईबी चीफ समेत सभी आला अधिकारी मौजूद हैं.

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

महज आधे घंटे बाद सबसे बड़ा फैसला 

calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट के बाहर भारी संख्‍या में भीड़ इस वक्‍त मौजूद है. 

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश के आगरा और अलीगढ़ में शाम छह बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई. 

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

अयोध्या फैसले को लेकर पश्चिमी यूपी के संवेदनशील जिले सहारनपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. शहर के कई संवेदनशील इलाकों में आईटीवीपी के जवानों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी के जरिए यहां निगाह रखी जा रही है. अधिकारी सुबह सवेरे से गश्‍त पर निकले हुए हैं. इसके अलावा चौक चौराहों पर सामाजिक लोगों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो अमन भाई चारे का संदेश देते नजर आ रहे हैं

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जजों का पैनल

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जजों का पैनल, कुछ ही देर में आएगा फैसला

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी को मानना चाहिए, इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. हम सभी से अपील करते हैं कि नकारात्मक माहौल न बनाएं, सौहार्द बनाए रखा जाए.


 

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

बढ़ाई गई अयोध्‍या की सुरक्षा

आशुतोष पाण्‍डे ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल, आरपीएफ और पीएसी की 60 कंपनियों की तैनाती कर दी गई है. 1200 पुलिस कांस्टेबल, 250 सब-इंस्पेक्टर, 20 डिप्‍टी एसपी और दो एसपी की तैनाती की गई है. सुरक्षा निगरानी के लिए डबल लेयर बैरिकेडिंग, 35 सीसीटीवी और 10 ड्रोन तैनात किए गए हैं, इससे पूरी निगरानी की जा रही है. 

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश के एडीजी अभियोजन आशुतोष पाण्‍डे की ओर से कहा गया है कि अयोध्‍या में भक्‍त रामलला के दर्शन कर सकते हैं. भक्‍तों के मंदिर जाने पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है. वहां के बाजार खुले हुए हैं और जनजीवन पूरी तरह से सामान्‍य बना हुआ है.

calenderIcon 00:13 (IST)
shareIcon

अलीगढ़ जिला मजिस्ट्रेट चंद्र भूषण सिंह ने पूरे जिले में 12 बजे (08.11.2019) से 12 बजे (09.11.2019) तक सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.



calenderIcon 00:12 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में भी धारा 144 (एक क्षेत्र में 4 से अधिक लोगों की सभा पर प्रतिबंध लगाया गया है) लागू है. 



calenderIcon 00:11 (IST)
shareIcon

भोपाल के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट ने अयोध्या के फैसले पर से पहले जिले में धारा 144 (4 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध) लगा दिया है. सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज कल बंद रहेंगे.



calenderIcon 00:10 (IST)
shareIcon

यूपी के साथ ही कर्नाटक में भी 11 नवंबर तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.



calenderIcon 00:09 (IST)
shareIcon

मुंबई पुलिस पीआरओ ने बयान जारी कर कहा कि मुंबई पुलिस स्थिति से अवगत है और हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर हमारी तैयारी शुरू हो गई है. पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.



calenderIcon 00:08 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने तीसरा ट्वीट कर कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा. देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे. बता दें कि सीएम योगी ने भी प्रदेशवासियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. 



calenderIcon 00:08 (IST)
shareIcon

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं. कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है.

calenderIcon 00:08 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है. पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था. इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं.