logo-image

अयोध्या भूमि विवादः SC में 13 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

अयोध्या भूमि विवाद मामले को लेकर अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी। भूमि विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी।

Updated on: 06 Jul 2018, 04:37 PM

नई दिल्ली:

अयोध्या भूमि विवाद मामले को लेकर अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी। भूमि विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी।

इससे पहले 17 मई को कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को स्थगित करते हुए 6 जुलाई की तारीख निर्धारित कर दी थी। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि गर्मी की छुट्टियों के बाद इस मामले पर फिर से सुनवाई होगी।

3 जजों की बेंच इस बात पर विचार कर रही है कि क्या मामले से जुड़े एक अहम सवाल को संविधान पीठ में भेजा जाना चाहिए। आज फिर मुस्लिम पक्षकार की ओर से राजीव धवन ने 1994 में आए इस्माइल फारुखी फैसले को दोबारा विचार के लिए संविधान पीठ को भेजने की मांग की है।

वही दूसरी ओर यूपी सरकार की ओर से पेश हुए ASG तुषार मेहता ने दलील की कि मुस्लिम पक्षकारो की ओर से 1994 में आये इस फैसले को अब तक मुस्लिम पक्षकारों की ओर से कहीं नहीं चुनौती दी ही।

तुषार मेहता ने कहा कि अब जानबूझकर इस मुद्दे पर सुनवाई को लटकाने की कोशिश की जा रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें