logo-image

अयोध्‍या विवादः 9 प्‍वाइंट में समझें जन्‍मस्‍थान से लेकर मालिकाना हक के बारे में मुस्‍लिम और हिंदू पक्ष की दलील

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में 14 अपील दायर हैं. इनमें 8 याचिकाएं मुस्लिम पक्षकारों की ओर से और 6 हिंदू पक्षकारों की तरफ से हैं. जबकि दोनों ओर से 6-6 पक्षकार हैं.

नई दिल्‍ली:

देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) की आखिरी सुनवाई चल रही है. रोजाना सुनवाई का आज 40वां दिन है. बुधवार को शाम पांच बजे तक अंतिम दलीलें खत्म होनी हैं. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में 14 अपील दायर हैं. इनमें 8 याचिकाएं मुस्लिम पक्षकारों की ओर से और 6 हिंदू पक्षकारों की तरफ से हैं. जबकि दोनों ओर से 6-6 पक्षकार हैं. अभी तक रामलला, निर्मोही अखाड़ा, हिंदू महासभा के वकील अपनी दलीलें खत्म हो चुकी हैं. इसमें मुस्लिम पक्षकारों की तरफ से दायर अपील सभी हिंदू पक्षकारों के खिलाफ है. दूसरी वहीं हिंदू पक्षकारों की अपील ज्यादातर हिंदू पक्षकारों के खिलाफ हैं. आइए जानें किन मुद्दों पर किसने क्‍या दी दलील..

मंदिर पर दलील
हिंदू पक्ष मुस्लिम पक्ष
ASI को मिला मंदिर का ढांचा ढांचा मस्जिद का भी संभव
स्कंद पुराण में जन्मस्थान का जिक्र 1949 में गुंबद के नीचे मूर्ति रखी
सदियों से लोग पूजा करते हैं मूर्ति का प्रकट होना चमत्कार नहीं

जन्मस्थान पर दलील

हिंदू पक्ष मुस्लिम पक्ष
विवादित स्थल राम का जन्मस्थान जन्मस्थान को लेकर विवाद
सदियों से भक्तों की अटूट आस्था जन्मस्थान का सबूत नहीं

नमाज-पूजा पर दलील

हिंदू पक्ष मुस्लिम पक्ष
1934 से नमाज नहीं पढ़ी गई 1934 के बाद भी नमाज पढ़ी गई
जन्मस्थान पवित्र और पूज्य 1934 में मस्जिद पर हमला

मालिकाना हक पर दलील

हिंदू पक्ष मुस्लिम पक्ष
राम का जन्मस्थल अपने आप में देवता
गलत ऐक्ट को आधार बताया जा रहा है
सदियों से पूजा हो रही है
हिंदू पक्ष के पास सबूत नहीं