logo-image

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी बोले- उनकी प्रतिमा हमेशा सुशासन की प्रेरणा देती रहेगी

सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के मौके पर दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत कर रही है. ये योजनाएं अटल भूजल और अटल टनल नाम से शुरू की जा रही है.

Updated on: 25 Dec 2019, 11:35 AM

नई दिल्ली:

देश भर में आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्‍मदिन मनाया जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा. अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. दूसरी ओर, सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के मौके पर दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत कर रही है. ये योजनाएं अटल भूजल और अटल टनल नाम से शुरू की जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार 6,000 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. दोनों ही योजनाओं की शुरुआत वाजपेयी के जन्मदिवस यानी बुधवार को होगी. इस योजना का लाभ छह राज्यों को होगा. इस योजना में उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल हैं. सरकार का दावा है कि इस योजना से किसानों की आय दोगुनी करने में सहायता मिलेगी. इस योजना से 8,350 गांवों को लाभ मिलेगा.

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

अटल जी कहते थे कि जीवन को टुकड़ों में नहीं देखा जा सकता, उसको समग्रता में देखना होगा. यही बात सरकार के लिए भी सत्य है, सुशासन के लिए भी सत्य है. सुशासन भी तब तक संभव नहीं है, जब तक हम समस्याओं को संपूर्णता में, समग्रता में नहीं सोचेंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

अटल जी को समर्पित अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया है. लखनऊ बरसों तक अटल जी की कर्म भूमि रही और वहां आकर शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े संस्थान का शिलान्यास करना जिसको भी अवसर मिलेगा वो जीवन में इसे अपना शौभाग्य मानेगा. मेरे लिए भी आज से शौभाग्य के पल हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

आज सुशासन दिवस के दिन, यूपी का शासन जिस भवन से चलता है, वहां अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. उनकी ये भव्य प्रतिमा, लोक भवन में कार्य करने वाले लोगों को सुशासन की, लोकसेवा की प्रेरणा देगी: पीएम मोदी

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

समस्याओं को संपूर्णता में देखने पर ही समाधान- पीएम मोदी

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

अटल जी की विरासत को संभाल और संवार रहे हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

रोहतांग टनल का नाम अब अटल टनल- पीएम मोदी

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

अटल जी ने विकास की नई योजनाएं शुरू की- पीएम मोदी

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने अटल मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास किया.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

अटल जी की प्रतिमा सुशासन की प्रेरणा देती है: PM मोदी 

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी लोकभवन में अटल जी की जयंती पर कार्य़क्रम को संबोधित कर रहे हैं. 

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौके पर मौजूद रहे. 



calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने आज लोकभवन में अटल प्रतिमा का अनावरण किया.



calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को आज संसद में उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी.

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ के लोकभवन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

मेरा एक और आग्रह है कि हर गांव के लोग पानी एक्शन प्लान बनाएं, पानी फंड बनाएं. आपके गांव में पानी से जुड़ी योजनाओं में अनेक योजनाओं के तहत पैसा आता है. विधायक और सांसद की निधि से आता है, केंद्र और राज्य की योजनाओं से आता है: प्रधानमंत्री 

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'मैं आज इस अवसर पर दुनिया भर में बसे भारतीयों से भी आग्रह करूंगा कि वो इस पावन अभियान में अपना योगदान दें. जिस गांव से वो विदेशों में गए हैं उस गांव में पानी को प्राथमिकता दें.'

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

जल जीवन मिशन के दौरान एक और और नई चीज की जा रही है. इस योजना की मॉनीटरिंग के लिए स्पेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं: पीएम  मोदी

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने कगहा, 'गांव की भागीदारी और साझेदारी की इस योजना में गांधी जी के ग्राम स्वराज की भी एक झलक है. पानी से जुड़ी योजनाएं हर गांव के स्तर पर वहां की स्थिति-परिस्थिति के अनुसार बनें, ये जल जीवन मिशन की गाइडलाइंस बनाते समय ध्यान रखा गया है.'

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा, 'आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज देश के 3 करोड़ घरों में ही नल से जल पहुंचता है. सोचिए, 18 करोड़ ग्रामीण घरों में से सिर्फ 3 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचा, 70 साल में इतना ही हो पाया था. अब हमें अगले 3 साल में 15 करोड़ घरों तक पीने का साफ पानी, पाइप से पहुंचाना है.'

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

अटल जल योजना में ये भी प्रावधान किया गया है कि जो ग्राम पंचायतें पानी के लिए बेहतरीन काम करेंगी, उन्हें और ज्यादी राशि दी जाएगी, ताकि वो और अच्छा काम कर सकें: पीएम मोदी

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जो ग्रामीण आज यहां आए हैं और जो टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमसे जुड़े हैं उनको बताना चाहता हूं अटल जल योजना में सबसे बड़ी जिम्मेदारी हम सब नागरिकों, किसानों की है. हम सब मिलकर जितना अच्छा काम करेंगे उससे गांव का भला तो होगा ही साथ ही ग्राम पंचायतों का भी भला होगा.'

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

इन सात राज्यों के 78 जिलों में 8,300 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में भूजल की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है. इसका बहुत बड़ा खामियाजा वहां के लोगों को उठाना पड़ता है. लोगों को इन दिक्कतों से मुक्ति मिले, जल स्तर में सुधार हो इसके लिए हमें जागरूकता अभियान चलाने होंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

अटल भूजल योजना से महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात इन सात राज्यों के भूजल का उठाने में बहुत मदद मिलेगी: पीएम मोदी

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'जल शक्ति मंत्रालय ने इस Compartmentalized Approach से पानी को बाहर निकाला और Comprehensive Approach को हमने बल दिया. इसी मानसून में हमने देखा है कि समाज की तरफ से, जलशक्ति मंत्रालय की तरफ से Water Conservation के लिए कैसे व्यापक प्रयास हुए हैं.'

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

न्यू इंडिया को हमें जल संकट की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है. इसके लिए हम पांच स्तर पर एक साथ काम कर रहे हैं. चुनाव से पहले जब हमने पानी के लिए समर्पित जब हमने जल शक्ति मंत्रालय की बात की थी तो कुछ लोगों को लगा कि कैसा वादा है. : पीएम 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

विज्ञान भवन में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मनाली को लेह से जोड़ने वाली रोहतांग टनल को अब अटल टनल के नाम से जाना जाएगा.'

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पानी का ये संकट एक परिवार के रूप में, एक नागरिक के रूप में हमारे लिए चिंताजनक तो है ही, एक देश के रूप में भी ये विकास को प्रभावित करता है. न्यू इंडिया को हमें जल संकट की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है. इसके लिए हम पांच स्तर पर एक साथ काम कर रहे हैं.'

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

पानी का विषय अटल जी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, उनके हृदय के बहुत करीब था. अटल जल योजना हो या फिर जल जीवन मिशन से जुड़ी गाइडलाइंस, ये 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को सिद्ध करने में एक बड़ा कदम हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'आज भारत के दो-दो रत्नों हम सभी के श्रद्धेय अटल जी और महामना मदन मोहन मालवीय जी का जन्म दिवस भी है. मैं इन दोनों महापुरुषों को आदर पूर्वक नमन करता हूं, देश की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

मैं सबसे पहले देश को दुनिया के लोगों को क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण एक बड़ी परियोजना का नाम अटल जी को समर्पित किया गया है. हिमाचल प्रदेश को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाली, मनाली को लेह से जोड़ने वाली, रोहतांग टनल, अब अटल टनल के नाम से जानी जाएगी.'

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और महान शिक्षाविद् महामना मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि दी.

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में अटल भूजल योजना की शुरूआत की.


 

calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

भजन गायक अनूप जलोटा ने दिल्ली में अटल समाधि स्थल पर भजन के जरीए पूर्व पीएम अटल बिहारी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उपस्थित हैं.

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.



calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने दिवंतग पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्गजों ने सदैव अटल स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.