logo-image

अटल बिहारी अपनी कविताओं में करते थे वीर सावरकर का जिक्र, देखें वीडियो

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायजेपी वीर सावरकर के विचारों से काफी प्रभावित थे. अटल बिहारी वायजेपी ने मंचों से कई बार वीर सावरकर के कसीदे गढ़े. अक्सर अपनी कविताओं के दौरान अटल बिहारी सावरकर का जिक्र करते थे.

Updated on: 25 Dec 2019, 01:31 PM

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायजेपी वीर सावरकर के विचारों से काफी प्रभावित थे. अटल बिहारी वायजेपी ने मंचों से कई बार वीर सावरकर के कसीदे गढ़े. अक्सर अपनी कविताओं के दौरान अटल बिहारी सावरकर का जिक्र करते थे. अटल बिहारी ने वीर सावरकर को तप, त्याग, तेज, तर्क, तीर और तलवार के समतुल्य बताया था

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अटल बिहारी को वीर सावरकर की तारीफ में कसीदे पढ़ते सुना जा सकता है. उन्होंने कहा कि
सावरकर का कवि ऊंची से ऊंची उड़ान भरता था. सावरकर में ऊंचाई भी थी और गहराई भी थी. गौरतलब है कि बीजेपी वीर सावरकर को महापुरूष मानती आई है. बीजेपी नेता वीर सावरकर को आजादी की लड़ाई का प्रतीक भी बताते हैं. हाल में दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने वीर सावरकर का नाम लेकर बीजेपी पर हमला बोला था. इसके बाद से ही बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं. बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को सलाह दी थी.