logo-image

केजरीवाल ने बुलाई दिल्ली विधानसभा की आपात बैठक

नोटबंदी के बाद हो रही लोगों की समस्या को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा की आपात बैठक बुलाई है।

Updated on: 14 Nov 2016, 04:49 PM

highlights

  • नोटबंदी के मुद्दे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बुलाई विधानसभा की आपात बैठक
  • नोटबंदी को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी से देश से माफी मांगने की अपील की थी 

New Delhi:

नोटबंदी के बाद हो रही लोगों की समस्या को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा की आपात बैठक बुलाई है। केजरीवाल मोदी सरकार के नोटबंदी के खिलाफ सबसे अधिक मुखर रहे हैं।

जापान यात्रा से लौटने के बाद पीएम मोदी ने नोटबंदी के विरोध को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी नोट बदलने के लिए लाइन में लगे लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं।

केजरीवाल ने लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए पीएम मोदी से देश से माफी मांगने की अपील की थी। मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'कल पीएम मोदी ने काले धन के खिलाफ लड़ाई में शरद पवार का आशीर्वाद लिया और इससे बड़ी कोई विडंबना नहीं हो सकती।' पीएम मोदी ने रविवार शाम महाराष्ट्र की रैली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तारीफ की थी।