logo-image

पाकिस्तान द्वारा PoK में आतंकी कैंप बंद किए जाने पर विपिन रावत बोले- कड़ी चौकसी जारी रखेंगे

पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी शिविर को बंद करने की खबर की अभी पुष्टि नहीं, विपिन रावत ने बताया कि हमारी सेना अपनी सीमाओं पर कड़ी चौकसी जारी रखेगी

Updated on: 10 Jun 2019, 05:46 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के शिविर कैंप बंद करने के मामले में सेना प्रमुख विपिन रावत ने कहा कि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि पाकिस्तान ने आतंकियों के शिविर को बंद किया है या नहीं. उन्होंने कहा कि हम अपनी सीमाओं पर कड़ी चौकसी जारी रखेंगे. वहीं बताया जाता है कि पाकिस्तान ने PoK से आतंकवाद को प्रशिक्षण देने वाले शिविर को बंद कर दिया है. लेकिन इस खबर की अधिकारी रूप से पुष्टि नहीं हुई है. सेना प्रमुख ने बताया कि हमारी सेना अपनी सीमाओं पर कड़ी चौकसी जारी रखेगी.