logo-image

बालाकोट में फिर बहाल हो गए हैं आतंकी कैंप, सेनाध्‍यक्ष विपिन रावत ने किया बड़ा दावा

जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में मौजूद आतंकियों का उनके पाकिस्‍तान स्‍थित आकाओं से संपर्क टूट गया है

Updated on: 23 Sep 2019, 01:40 PM

नई दिल्‍ली:

जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में मौजूद आतंकियों का उनके पाकिस्‍तान स्‍थित आकाओं से संपर्क टूट गया है, जिससे उन्‍हें किसी भी तरह का निर्देश हासिल नहीं हो पा रहा है. भारतीय सेनाध्‍यक्ष जनरल विपिन रावत ने सोमवार को चेन्‍नई में ये बातें कहीं. जनरल रावत ने कहा, हालांकि जनता से जनता के बीच संपर्क भंग नहीं हुआ है. जनरल रावत ने कहा, बालाकोट को पाकिस्तान ने हाल ही में फिर से सक्रिय कर दिया है. यह दिखाता है कि बालाकोट प्रभावित हुआ था या क्षतिग्रस्‍त हो गया था. इससे बालाकोट पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले की पुष्‍टि होती है. वहां पर फिर से लोग बसाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : उत्‍तर प्रदेश के बंटवारे की कुछ तो खिचड़ी पक रही है, इन नेताओं की बातें तो यही इशारा कर रही हैं

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर का उल्‍लंघन करता है, लेकिन हमें पता है कि उससे कैसे डील करना है. हमारे सैनिकों को पता है कि कैसे पोजिशन लेनी है और क्‍या कार्रवाई करनी है. हम किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए उच्‍चतम स्‍तर के अलर्ट पर हैं. विपिन रावत ने कहा,

यह भी पढ़ें : शिखर धवन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, कई बल्‍लेबाजों को छोड़ा पीछे

मुझे लगता है कि कुछ तत्वों द्वारा इस्लाम की व्याख्या इस तरह की जा रही है, जैसे लगता है कि वे व्यवधान पैदा करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास प्रचारक हैं जो इस्लाम के सही अर्थ को बता सकते हैं.