logo-image

महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवादः अमित शाह

आज दोनों राज्यों में भाजपा के विजय के अवसर पर हम यहां एकत्रित हुए हैं तो सबसे पहले मैं हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता को भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हृदय से धन्यवाद और बधाई देना चहता हूं

Updated on: 24 Oct 2019, 07:44 PM

नई दिल्‍ली:

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के परिणाम (Haryana and Maharashtra Assembly Election Result 2019) आने के बाद दोनों ही राज्यों में बीजेपी (BJP) और बीजेपी गठबंधन (BJP Alliance) सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है. दोनों राज्यों में जीत के बाद केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Union Home Minister and BJP President Amit Shah) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पार्टी के कार्यकर्ताओं (Party Worker) को संबोधित करने के लिए दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं.

अमित शाह (Amit Shah) ने पार्टी कार्यकर्ताओं (Party Workers) को संबोधित करते हुए कहा, 'आज दोनों राज्यों में भाजपा (BJP) के विजय के अवसर पर हम यहां एकत्रित हुए हैं तो सबसे पहले मैं हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता (People of Haryana and Maharashtra) को भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं (Millions Worker of BJP) की ओर से हृदय से धन्यवाद और बधाई देना चहता हूं.'

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, 'मैं आप सबके माध्यम से देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं को इस बात की विशेष बधाई देना चाहता हूं कि मोदी 2 में पहले दोनों चुनाव भाजपा जीतकर आगे बढ़ रही है. हरियाणा में गत विधानसभा चुनाव से अपने वोट में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए हम सबसे बड़े दल बनकर उभरे हैं और इसके लिए हरियाणा की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं.'