logo-image

अमेरिका: गोली के शिकार भारतीय युवक से मिलने के लिए परिवार की गुहार, सुषमा स्वराज से मांगी मदद

पांच दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली का शिकार बने भारतीय युवक के परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से जल्द वीज़ा के लिए मदद मांगी है।

Updated on: 09 Jun 2017, 12:37 PM

नई दिल्ली:

पांच दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली का शिकार बने भारतीय युवक के परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से जल्द वीज़ा के लिए मदद मांगी है। 

मुबीन अहमद के पिता मुजीब अहमद ने कहा, 'हमें कैलिफोर्निया के अस्पताल से पत्र मिला है जहां वो भर्ती है। अभी फिलहाल वो गंभीर स्थिति में है। कैलिफोर्निया की स्थानीय सरकार मेरे बेटे के इलाज में मदद कर रही है, लेकिन वहां उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।' 

मुबीन अहमद के पिता मुजीब अहमद ने कहा, 'मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से प्रार्थना करता हूं कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को वीज़ा दिलाने में मदद करें ताकि हम अस्पताल जाकर उसे देख सकें और उसकी देखभाल कर सकें।' 

अमेरिका में भारतीय को मारी गोली, सुषमा ने राजदूत से मांगी रिपोर्ट

अहमद कहते हैं कि इस प्रकार की घटनाएं अमेरिका में आजकल बढ़ती जा रही है। वो बताते हैं, 'मेरा बेटा मुबीन अमेरिका उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे बेटा फायरिंग में बुरी तरह घायल हो गया है। कैलिफोर्निया में हुई इस घटना के बारे में हमें बाद में पता चला।'

मुजीब कहते है, 'मेरा बेटा जनरल स्टोर कुछ खरीदने के लिए गया था जब अनजान व्यक्ति ने उसे गन से शूट कर दिया।' मुबीन के चाचा सैयद मेहराज ने गुहार लगाई है कि जो लोग उच्च शिक्षा के लिए बाहर जा रहे हैं उन्हें केंद्र सरकार सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए।

अमेरिका: ओरलैंडो में शूटिंग, कम से कम छह लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो बच्चे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रहे हैं उन्हें इस प्रकार के नस्लभेदी हमलों का शिकार बनना पड़ता है। यह बहुत दुख की बात है।' 

दुखी परिवार वाले कहते है कि भारत सरकार को इस तरह के हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। यह घटना 4 जून को हुई बताई जाती है। गोली बारी की घटना का शिकार मुबीन, इंजीनियरिंग की मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें