logo-image

इलाहाबाद में बीएसपी नेता की गोली मार कर हत्या, समर्थकों ने फूंकी बस

इलाहाबाद में बसपा नेता राजेश यादव की हत्या के बाद माहौल इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। समर्थकों ने परिवहन विभाग की बस में आग लगा दी है।

Updated on: 03 Oct 2017, 02:29 PM

नई दिल्ली:

इलाहाबाद में बसपा नेता राजेश यादव की हत्या के बाद माहौल इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। बसपा नेता राजेश यादव की तारा चन्द्र हॉस्टल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

राजेश यादव बीएसपी के नेता हैं और 2017 में भदोही के ज्ञानपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वह बीएसपी ज्ञानपुर विधानसभा के प्रभारी भी थे।

इस घटना के बाद गुस्साए छात्रो ने परिवहन विभाग की बस में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। 

घटना तब हुई जब सोमवार रात वह राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ ताराचंद हॉस्टल में किसी व्यक्ति से मिलने गए। इसके बाद किसी मुद्दे में हॉस्टल के बाहर विवाद हो गया और उसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। 

इसके बाद बुरी तरह से जख़्मी राजेश को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में राज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: B'day: 'बाहुबली' के 'कटप्पा' बन चुके हैं रजनीकांत और दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज की ये बातें जानते हैं आप? 

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें