logo-image

रजनीकांत के समर्थन में आये अलागिरि, कहा वह राजनीतिक शून्यता को भरेंगे

अलागिरि ने कहा, उन्होंने जो कहा है वह सच है, मैं और क्या कह सकता हूं.

Updated on: 15 Nov 2019, 01:00 AM

नई दिल्‍ली:

द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन से अलग हो चुके उनके बड़े भाई एम के अलागिरि बृहस्पतिवार को सुपरस्टार रजनीकांत के समर्थन में आये और कहा कि तमिलनाडु में एक राजनीतिक शून्यता है जिसे अभिनेता राजनीति में उतरकर भर सकते हैं. अलागिरि ने यद्यपि इस सवाल का कोई उत्तर नहीं दिया कि यदि रजनीकांत कोई राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो क्या वह उनके साथ आएंगे. रजनीकांत के हाल के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि तमिलनाडु में नेतृत्व शून्यता है, अलागिरि ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने जो कहा है वह सच है, मैं और क्या कह सकता हूं.’’