logo-image

Air Asia के यात्री ने दी विमान को उड़ाने की धमकी, बीच उड़ान से ही वापस लौटा विमान, फिर...

कोलकाता से मुंबई जा रही एयर एशिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Updated on: 12 Jan 2020, 10:00 PM

कोलकाता:

कोलकाता से मुंबई जा रही एयर एशिया की फ्लाइट को बीच से अचानक वापस लौटना पड़ा. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. फ्लाइट कोलकाता से रवाना हुई थी कुछ देर बाद एक यात्री ने फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी. यात्री ने धमकी देते हुए कहा कि वह विमान को उड़ा देगा, उसके पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री है. पायलट ने फ्लाइट को बीच रास्ते से ही वापस कोलकाता ले आया. जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री समय से मुंबई नहीं पहुंच सके. यात्री को हिरासत में ले लिया गया है.

यात्री ने दावा करते हुए कहा कि अगर विमान को वापस नहीं लिया तो वह विमान को उड़ा देगा. उसके पास विस्फोटक सामाग्री है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो बुरे परिणाम भुगतने को तैयार हो जाओ. यात्री की धमकी मिलते ही कोलकाता एटीसी को सूचना दी और आपात लैंडिंग की इजाजत मांगी. लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट के सिक्यॉरिटी स्टाफ ने विमान की जांच की और उसे सुरक्षित घोषित कर दिया. संबंधित एजेंसियों ने सारे प्रोटोकॉल का पालन किया. इसके बाद उस यात्री को हिरासत में ले लिया गया.