logo-image

दिल्ली- NCR से पहले भूकंप से हिला था उत्‍तरी अमेरिका, इतनी थी तीव्रता

दिल्ली एनसीआर के अलावा कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई है

Updated on: 24 Sep 2019, 05:09 PM

नई दिल्ली:

उत्‍तरी अमेरिकी देश प्‍यूर्तो रिको (Puerto Rico) में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. स्‍थानीय एजेंसी के मुताबिक रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 आंकी गई. इसके बाद अब दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तीव्र झटके आए हैं. दिल्ली एनसीआर के अलावा कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई है.

यह भी पढ़ें- मुंबई में 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा, मलबे में दबी 10 साल की बच्ची, कई जख्मी

भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि कल (23 सितंबर) के दिन इंडोनेशिया के बीहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई थी. बता दें कि इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप आते रहते हैं. 24 जून को भी इंडोनेशिया के मलकू प्रांत में सोमवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.