logo-image

जमशेदपुर में महिला ने फर्जी अफसर की चप्पलों से की धुनाई, देखें Video

जब पुलिस ने बीच बचाव कर यह जानने की कोशिश की कि आखिर महिला उस व्यक्ति को क्यों पीट रही है, तब महिला ने बताया कि यह व्यक्ति खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बता रहा था

Updated on: 08 May 2019, 10:39 AM

नई दिल्ली:

झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला ने एक फर्जी एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी की जमकर पिटाई की, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जमशेदपुर के मैंगो इलाके में एक महिला ने एक व्यक्ति को सड़क पर चप्पलों से पीटा. जब पुलिस ने बीच बचाव कर यह जानने की कोशिश की कि आखिर महिला उस व्यक्ति को क्यों पीट रही है, तब महिला ने बताया कि यह व्यक्ति खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बता रहा था और मेरी मदद करने के बदले में मुझसे 50000 हजार रूपयों की रिश्वत मांग रहा था.

मैंगो पुलिस स्टेशन के प्रभारी अरुण मेहता ने बताया कि इस व्यक्ति ने महिला की पारिवारिक मदद करने के बहाने उससे 50 हजार रूपयों की रिश्वत मांग रहा था. इसने खुद को उस महिला से एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताया था. पुलिस की तलाशी में इस फर्जी व्यक्ति के पास से और भी कई सारे नकली आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं.