logo-image

ब्रह्मोस सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, वायुसेना की ताकत बढ़ी

कार निकोबार द्वीप समूह में 22 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट में इसका परीक्षण किया गया

Updated on: 25 May 2019, 06:41 AM

highlights

  • ब्रह्मोस सुपर सोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण
  • वायुसेना ने किया परीक्षण
  • तीनों सेना बल ने किए थे संयुक्त अभ्यास

नई दिल्ली:

ब्रह्मोस सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. 22 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट में इसका परीक्षण किया गया. कार निकोबार द्वीप समूह से इसका टेस्ट किया गया. भारतीय सेना की पूर्वी कमान की एक यूनिट द्वारा 270 किलोमीटर की दूरी से इसका परीक्षण किया गया. इसके लिए एक विशेष रूप से रेंज तैयार किया गया था. इसके लिए थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से अभ्यास किए थे.

A BrahMos Supersonic Cruise Missile was successfully test-fired, on a specially designed target chosen at a range of 270 Km, by a Unit of Eastern Command, Indian Army from Car Nicobar Islands at 2:50 pm on May 22, as part of joint training by Army, Indian Navy & Indian Air Force

— ANI (@ANI) May 24, 2019