logo-image

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: लखनऊ में मोदी, अहमदाबाद में शाह ने किया योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करीब 55 हजार लोगों के साथ योग करने जा रहे हैं। पीएम मोदी मंगलवार शाम को ही इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचने वाले हैं।

Updated on: 21 Jun 2017, 11:55 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करीब 55 हजार लोगों के साथ योग करने जा रहे हैं। पीएम मोदी मंगलवार शाम को ही इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ में हैं।

लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजन हो रहा है। 

आयुष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के मौके पर देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।' योग दिवस भारत के साथ ही कई देशों में मनाया जा रहा है। 

अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है इसे योग दिवस घोषित कर विश्व के लोगों को स्वस्थ राह के लिए प्रशस्त किया है

# मोदी जी ने यूएन में योग का मुद्दा उठाया

योग को पूरे विश्व में भारत ने स्थान और सम्मान दिलाया  

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

# भारत के साथ पूरा विश्व जुड़ने लगा है

# तन-मन के साथ ही योग देशों को भी जोड़ रहा है

योग शिक्षकों की मांग पूरे विश्व में बढ़ रही है।

योग के द्वारा पूरे विश्व में रोजगार बढ़ा है। 

# पूरे विश्व में योग के प्रति जागरुकता बढी है

#  योग आज जन-जन का, घर घर का हिस्सा बन रहा है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

# योग जीवन की एक कला है

# योग सब को एक दूसरे से जोड़ना सीखाता है

 Yog jeevan ki ek kala hai, ye hum sab ko jodna sikhaati hai: CM Yogi Adityanath #InternationalYogaDay pic.twitter.com/Oj5HbZitdo

— ANI UP (@ANINewsUP) June 21, 2017


पूरे विश्व में योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम के लिये तैयारी की गई है। दिल्ली स्थित क्नॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से लेकर न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क तक तैयारी पूरी की जा चुकी हैं। 

150 देशों में भारतीय मिशनों में भी इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही मिशनों के समन्वय के साथ पेरिस में एफिल टावर, लंदन के ट्रैफल्गर स्क्वायर और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क जैसे प्रमुख स्थलों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

दिल्ली में आठ जगह योग दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है जिनमें से मुख्य आयोजन क्नॉट प्लेस में होने वाला है। इसके अलावा देश के हर जिले में भी योग दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है।

इसके साथ ही विभिन्न विभाग, राज्य सरकारों और संस्थानों द्वारा अपने खुद के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के संवर्धन और विकास के लिये उल्लेखनीय काम करने वालों को इसी दिन प्रधानमंत्री की तरफ से पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

मनोरंजन: 'जब हैरी मेट सेजल' का दूसरा मिनी ट्रेलर आउट, अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान से साइन कराया एक बॉन्ड!

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें