logo-image

सीडी कांड: पत्रकार विनोद वर्मा को रायपुर कोर्ट से मिली जमानत

छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के कथित सेक्स सीडी मामले में जेल में बंद आरोपी वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को रायपुर की अदालत ने बड़ी राहत दी है।

Updated on: 28 Dec 2017, 04:47 PM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के कथित सेक्स सीडी मामले में जेल में बंद आरोपी वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को रायपुर की विशेष अदालत ने बड़ी राहत दी है। उन्हें गुरुवार को जमानत मिली।

सेक्स सीडी का मामला उजागर होने के बाद वर्मा को 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

उन पर यह मामला उजागर होने से पहले मंत्री के एक करीबी शख्स को धमकाकर पैसे मांगने का आरोप है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने वर्मा के कमरे से 500 सीडी, पेन ड्राइव और लैपटॉप बरामद किया गया था।

वहीं वर्मा ने दावा किया था कि उनपर लगे आरोप झूठे हैं और पुलिस मंत्री के दवाब में उन्हें फंसा रही है।

अक्टूबर में, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता मूणत ने दावा किया था कि वीडियो फर्जी है और उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस संबंध में उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। मूणत ने सीडी को फर्जी और इसे उनके चरित्र हनन का प्रयास करार दिया था।

राज्य सरकार की मांग पर और नवंबर में केंद्र सरकार के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। इस मामले की जांच पहले छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही थी।

और पढ़ें: कुलभूषण के परिवार के साथ पाक का न तो सद्भाव दिखा, न मानवता- सुषमा