logo-image

अंडमान द्वीप समूह में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 आंकी गई

अंडमान द्वीप समूह में लगे भूकंप के झटके, तीव्रता रही 5.0

Updated on: 08 Apr 2019, 09:08 AM

नई दिल्ली:

अंडमान द्वीप समूह में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 दर्ज की गई है. फिलहाल, किसी जानमाल की हानि की खबर नहीं है. बता दें कि भूकंप के झटके लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गई और वह घरों से बाहर आए.

अंडमान निकोबार द्वीप केंद्र शासित प्रदेश है. सुबह करीब 7:24 बजे अंडमान द्वीप समूह में भूकंप आया. इस दौरान अधिकांश लोग अपने आफिस और कार्य स्थल जाने के लिए तैयार हो रहे थे. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घरों से बाहर खुले मैदान में आ गए. हालांकि, अभी तक कहीं से कोई भी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. बता दें कि इससे पहले भी अंडमान निकोबार द्वीप में भूकंप आते रहते हैं. पिछले दिनों भी अंडमान और निकोबार द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.