logo-image

4 GB रैम से लैस YU यूरेका स्मार्टफोन लॉन्च, 5 जून से फ्लिपकार्ट पर होगी ऑनलाइन ब्रिक्री

माइक्रोमैक्स की स्वामित्व वाली कंपनी YU ने अपना नया फोन YU यूरेका को लॉन्च कर दिया है।

Updated on: 01 Jun 2017, 06:10 PM

नई दिल्ली:

माइक्रोमैक्स की स्वामित्व वाली कंपनी YU ने अपना नया फोन YU यूरेका को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 8999 रुपये रखी है। साल 2015 में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन यूरेका से YU यूरेका पूरी तरह अलग है। 5 जून से ये फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

जानिए इस फोन में क्या है खास
1. YU यूरेकका में 2.5D कर्व्ड ग्लास 5 इंच की स्क्रीन दी गई है।
2. बात अगर फोन के प्रोसेसर की करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है।
3. फोन को हैंग करने के से रोकने के लिए फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
4. मेटल बॉडी से बना ये फोन 4G VoLTE से लैस है। अच्छी बैट्री बैकअप के लिए इसमें 3000 एमएच की बैट्री लगाई गई है।
5. अगर फोन की कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग नहीं जाकर 'आप' अलग से करेगी हैकेथॉन का आयोजन

कंपनी ने इस फोन को ब्लैक रंग में उतारा है और इसका सीधा मुकाबला शाओमी के रेडमी 4 और 4A से होगा। 9 हजार रुपये की रेंज में शाओमी ने भी 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस रेडमी फोन को बाजार में उतारा है।

ये भी पढ़ें: मौजूदा हालात में 7-8 % ग्रोथ रेट इकनॉमी के लिए चिंता की बात नहीं, नोटबंदी से नहीं हुआ कोई असर: जेटली