logo-image

योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव पर लगा घूस मांगने का आरोप, राज्यपाल ने सीएम को लिखा खत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एसपी गोयल पर घूस लेने मांगने का आरोप लगा है।

Updated on: 08 Jun 2018, 03:25 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एसपी गोयल पर घूस लेने मांगने का आरोप लगा है। लखनऊ एक व्यक्ति ने गोयल पर यह आरोप लगाया है।

मामला सामने आने के बाद राज्यपाल राम नाइक ने मुख्यंत्री को पत्र लिखा है। राज्यपाल ने पत्र में अभिषक गुप्ता के हवाले से कहा है कि गोयल ने उनसे 25 लाख रुपये रिश्वत की मांग की है।

खत में नाइक ने लिखा है कि लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी अभिषेक गुप्ता को एस्सार कंपनी का एक पेट्रोल पंप लगाना है, लेकिन उसके लिए जमीन कम पड़ रही है और वह जिलाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

राज्यपाल ने लिखा कि गोयल ने 25 लाख की रिश्वत मांगी, जिसे न दे पाने के कारण उनकी अर्जी पर निर्णय नहीं लिया जा रहा है। यही कारण है कि पंप लगाने का काम भी रुका हुआ है। अपने खत में उन्होंने लिखा है कि और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'एसपी गोयल पर लगे आरोप की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए क्योंकि अधिकारी की जांच अधिकारी करेगा, तो कुछ सामने नहीं आएगा।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें