logo-image

यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में दूसरी बार कश्मीर पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा कश्मीर की जनता के साथ सहानुभूति व्यक्त करने के प्रयासों के शनिवार को यहां पहुंचे

Updated on: 10 Dec 2016, 08:03 PM

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा कश्मीर की जनता के साथ सहानुभूति व्यक्त करने के प्रयासों के लिए शनिवार को जम्मू कश्मीर पहुंचे।

इस दौरे का मकसद आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में उपजे हालातों को देखते हुए तनाव को कम करना है।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों ने यहां पहुंचते ही शिया समुदाय के वरिष्ठ अलगाववादी नेता आगा हसन बड़गामी के बड़गाम जिला स्थित आवास पर गए।

ये सदस्य वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक से भी मुलाकात कर सकेंगे।

अक्टूबर के बाद सिन्हा के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने 28 अक्टूबर को यहां का दौरा किया था और अलगाववादियों से मुलाकात की थी, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया था कि उनका मकसद कश्मीर के लोगों के साथ सहानुभूति व्यक्त करना है कुछ और नहीं।