logo-image

देखें Video, बिना इंजन के पटरी पर दौड़ी अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस, दो अधिकारी निलंबित

बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। लापरवाही बरतने के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

Updated on: 08 Apr 2018, 08:24 AM

नई दिल्ली:

ओडिशा के तितलागढ़ रेलवे जंक्शन पर रेल अधिकारियों की लापरवाही के कारण ट्रेन के कोच बिना इंजन के ही पटरियों पर दौड़ने लगी। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। जब इंजन को एक सिरे से हटाकर दूसरे सिरे पर जोड़ने के लिए ले जाने की प्रक्रिया चल रही थी तभी यह घटना घटी।

बता दें कि अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस को संबलपुर रेलवे डिविजन के इस स्टेशन पर रोककर दूसरी दिशा में ले जाने के लिए इंजन का छोर बदला जाता है। इस दौरान कर्मचारी डिब्बों में ब्रेक लगाना भूल गए थे।

बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। लापरवाही बरतने के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना को लेकर संभलपुर डीआरएम ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि कोच को किसी तरह से रोकने के बाद दोबारा इंजन भेजकर उसे वापस लाया गया। इस दौरान ट्रेन में काफी संख्या में लोग बैठे हुए थे। विडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग यात्रियों को चेन पुलिंग के लिए कह रहे हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें