logo-image

पश्चिम बंगाल : सबांग उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस का कब्जा, गीता रानी ने मारी बाजी

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सबांग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है।

Updated on: 24 Dec 2017, 01:45 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सबांग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गीता रानी भुनिया ने मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) उम्मीदवार रीता मंडल को 19 हजार से अधिक वोटों से हरा कर सीट पर कब्जा किया।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अंतरा भट्टाचार्य तीसरे स्थान पर रही। वहीं एक साल पहले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कब्जा करने वाली कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार काफी खराब है, कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीब भौमिक चौथे स्थान पर हैं।

मानस भुनिया के इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव हुए थे। मानस भुनिया अब अपनी नई पार्टी से राज्यसभा के सदस्य हैं।

गौरतलब है कि इस उपचुनाव की विजेता तृणमूल कांग्रेस की गीता रानी, मानस भुनिया की पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें :आरके नगर उपचुनाव: रुझानों से खुश बोले दिनाकरन- जल्द बाहर जाएगी सरकार