logo-image

Doctors' Strike: बैठक शुरू, ममता बनर्जी के सामने डॉक्टरों ने रखी 12 सूत्रीय मांगे

एक करफ जहां डॉक्टर के साथ हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिन के हड़ताल का ऐलान किया है तो वही एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएय़न भी सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर जा रही है

Updated on: 21 Jun 2019, 11:09 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद देशभर में जारी हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है. मरीजों की परेशानी से बेपरवाह डॉक्टर  लगातार अपनी मांगों के लिए  प्रदर्शनम कर रहे हैं. एक करफ जहां डॉक्टर के साथ हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिन के हड़ताल का ऐलान किया है तो वही एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएय़न भी सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे  तक हड़ताल पर जा रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने ममता बनर्जी से मुलाकात करने से भी इनकार कर दिया है और मांग की है कि मुलाकात के दौरान लाइव मीडिया कवरेज हो. कुल मिलाकर डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच हो रहे बवाल का खामियाजा  आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. 

         

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी की डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक खत्म

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक जारी है. एस बैठक में डॉक्टरों के अहम मुद्दे है खुद की सुरक्षा और आधारभूत सुविधाएं

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

ये हैं डॉक्टरों की मांगे...


आधार कार्ड की मदद से मरीजो की पहचान करने की सुविधा
अगर मरीज के परिवार वाले किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं तो उसकी भरपाई उन्हें ही करनी होगी
डॉक्टरों के साथ बदसलूकी के मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुने जाएं
डॉक्टरों के साथ बदसलूकी के मामले में सीसीटीवी फुटेज सुप्रीम कोर्ट के पास या जज या वकील के भेजी जाएगी.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने इस बैठक में अहम फैसला भी लिया है. उन्होंने कहा है कि अब मरीज के साथ केवल 2 लोग ही अस्पताल में रुक सकेंगे

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच  बैठक शुरू हो चुकी है. डॉक्टरों ने ममता बनर्जी के सामने 12 सूत्री मांगे रखी हैं  

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने मीडिया कवरेज की इजाजत देने के अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया है और सिर्फ एक लोकल चैनल को बैठक कवर करने की इजाजत दी है 

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी के साथ होने वाली  बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी बैठक की मीडिया कवरेज के लिए राजी हो गई हैं.



calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए प्रतिनिधियों की टीम रवाना हो चुकी है



calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

कोलकाता में ममता बनर्जी मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से थोड़ी देर में मुलाकात करेंगी. इस बैठक की मीडियाकवरेज भी होगी

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्षों के बीच कभी हां कभी ना का खेल लगातार जारी है. इस बीच बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के साथ 3 बजे होने वाली बैठक में सभी मेडिकल कॉलेज के 2 प्रतिनिधि शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक की लाइव वीडियोग्रफी भी होगी



calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

कानपुर में  हड़ताली डॉक्टर की गुंडागर्दी सामने आई है जहां एक डॉक्टर ने मरीज को भर्ती करने से इनकार कर दिया

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्षों के बीच कभी हां कभी ना का खेल लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के साथ 3 बजे होने वाली बैठक में सभी मेडिकल कॉलेज के 2 प्रतिनिधि शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक की लाइव वीडियोग्रफी भी होगी

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में हड़ताल पर गए डॉक्टर



calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल से शुरू हुए विवाद की आंच देशभर में फैल गई है. मध्य प्रदेश के भोपाल में भी हड़ताल पर बैठे डॉक्टर



calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

लखनऊ में भी जारी डॉक्टरों की हड़ताल



calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

जूनियर डॉक्टरों ने डीएमई को एक पत्र लिखकर बताया है कि  ममता बनर्जी से उनकी क्या मांगे हैं. वहीं डीएमई ने भी डॉक्टरों को जवाब देते हुए कहा है कि हर मेडिकल कॉलेज के 2  प्रतिनिधि ममता बनर्जी से मि लने के लिए आ सकते हैं. जवाब  में ये भी  कहा गया है कि उन्हें दोपहर 2.30 बजे तक नबन्ना  पहुंचना होगा और वहां  उनकी मांगे  पूरी कर दी जाएंगी 

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

हड़ताली डॉक्टरों की तस्वीर असम से भी सामने आई है



calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

बनारस में भी डॉक्टरों का कुछ ऐसा ही हाल है जहां हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है



calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

डॉक्टरों की ये हड़ताल झारखंड तक जा पहुंची है जहां रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.



calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई हिंसा के विरोध में भुवनेश्वर में एम्स के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.