logo-image

झूठ के पर्दाफाश के बाद बौखलाई ममता, कहा मोदी सरकार बनी 'डाकू सरकार'

झूठ के पर्दाफाश के बाद बौखलाई ममता, कहा मोदी सरकार बनी 'डाकू सरकार'

Updated on: 02 Dec 2016, 08:50 PM

highlights

  • सेना के खुलासे के बाद बौखलाई ममता बनर्जी ने किया मोदी सरकार पर हमला
  • ममता ने कहा कि मोदी सरकार डाकुआें की सरकार बन गई है

New Delhi:

पश्चिम बंगाल में सरकार की मंजूरी के बिना सेना की तैनाती किए जाने आरोपों की सच्चाई सामने आने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बौखला गई हैं। सेना के सबूतों के सामने आने के बाद ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'मोदी सरकार डाकू सरकार बन गई है। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मोदी जी लोगों के पैसे लूट रहे हैं।'

इस बीच सेना ने भी साफ कर दिया है कि वह अपनी ड्रिल को वापस नहीं लेंगे। ईस्टर्न कमांड के विंग कमांडर एस एस बिरदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में सेना की तैनाती को वापस नहीं लिया जाएगा। सेना का यह नियमित अभ्यास आज आधी रात तक जारी रहेगा।'

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने सेना की नियमित तैनाती को राज्य सरकार की तख्तापलट की कोशिश बताया था। उन्होंने कहा कि सेना ने राज्य पुलिस को बताए बिना ही बंगाल में सेना की तैनाती की। हालांकि बाद में सेना ने सबूत पेश कर ममता के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। सेना ने सबूत पेश कर यह साफ कर दिया कि उसने अपने नियमित ड्रिल की जानकारी बंगाल पुलिस को दी थी।

सेना के खुलासे के बाद ममता बनर्जी बौखला गई है। उन्होंने कहा, 'अगर सरकार राज्य में सेना की तैनाती को वापस नहीं लेती है तो हम कोर्ट में इस मसले को उठाएंगे।' उन्होंने कहा, 'सेना को लेकर मेरे मन में बेहद सम्मान है लेकिन उन्हें राजनीतिक बदलेबाजी की भावना के तहत क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है? यह गलत है।'