नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुस्लिम विद्वानों से मिलने और उनपर दिए बयान पर अब बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है।
रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा, 'राहुल गांधी ने जो कहा (कांग्रेस पार्टी पर मुस्लिमों का भी अधिकार) वो उस पैटर्न पर बोला गया जिस पर पहले उन्होंने यह कहा था कि भगवा या हिंदू आतंकवाद लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक है। यह सब सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है। हम राहुल गांधी से इस पर जवाब देने की मांग कर रहे हैं।'
What Rahul Gandhi has said (Congress is a pro-Muslim party) fits to the pattern when he had earlier said saffron or Hindu terror is more dangerous than LeT. It's purely inspired by vote bank politics. Therefore, we want Rahul Gandhi to answer: Union Minister Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/GQuVZjoBR0
— ANI (@ANI) July 15, 2018
गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल गांधी ने कुछ मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी पर मुस्लिमों का भी हक है। चूंकि अब लोकसभा चुनाव में 10 महीने का ही वक्त रह गया है ऐसे में बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस की वोट बैंक राजनीति करार दे दिया है।
और पढ़ें: केजरीवाल का BJP पर तंज-कम से कम हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दो
कांग्रेस पार्टी के पीएम मोदी को बीमार मानसिकता का शख्स बताने पर एक रैली में प्रधानमंत्री ने भी पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ मुस्लिम पुरुषों के साथ खड़ी है और उसे महिलाओं की थोड़ी भी चिंता नहीं है।
RELATED TAG: Ravi Shankar Prasad, Rahul Gandhi, Muslim Party,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें