logo-image

आतंकियों की मदद से देश को तोड़ने की कोशिश, आर्मी दे रही करारा जवाब: राजनाथ सिंह

पीएम मोदी के बाद अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दीव में आतंकवाद को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है।

Updated on: 21 Apr 2018, 02:00 PM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी के बाद अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दीव में आतंकवाद को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है।

राजनाथ सिंह ने कहा, हम अपने पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध रखना चाहते हैं। हम पड़ोसियों को रिश्तेदारों की तरह देखते हैं लेकिन उनमें एक पड़ोसी हमें सुनता ही नहीं है।

उन्होंने कहा, एक दिन वह (पाकिस्तान) हमें जरूर सुनेगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ताकतें उस पर दबाव बना रही है।

गृह मंत्री ने कहा, 'वो आतंकवाद की मदद से हमारे देश को तोड़ने की साजिश कर रहा है। लेकिन हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व की वो ऐसे हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हैं।'

इसके साथ ही पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के विदेश भागने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।

सिंह ने कहा, अपने आर्थिक अपराधियों के लिए बिल लाएंगे जिससे कि उनपर शिंकजा कसा जा सके।

उन्होंने कहा, पहले लोग विदेश भाग जाते थे और उनकी संपत्ति जब्त नहीं होती थी लेकिन इस बिल के आने के बाद आरोपी के विदेश भागने की स्थिति में ऐसे अपराधियों की प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाएगी।