logo-image

गोरखपुर- फूलपुर उपचुनाव में हार को सीएम योगी ने बताया अप्रत्याशित

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Updated on: 15 Mar 2018, 12:01 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बड़ी हार के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार मीडिया के सामने आए।

हार को स्वीकार करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित हैं। हम आने वाले समय में इसपर मंथन करेंगे। गोरखपुर और फूलपुर दोनों ही सीटों पर पहले बीजेपी का कब्जा था।

उपचुनाव से ठीक पहले बीएसपी के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, यह बीएसपी-एसपी का जो राजनीतिक सौदेबाजी, देश के विकास को बाधित करने के लिए बनी है इसके बारे में हम अपनी रणनीति तैयार करेंगे।

हार के बाद राज्य के डिप्टी सीएम और फूलपुर से सांसद रहे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, यह हार अप्रत्याशित है लेकिन इससे सबक लेकर हम 2019 में विरोधियों को हराएंगे।


उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बड़ी हार के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार मीडिया के सामने आए।

हार को स्वीकार करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित हैं। हम आने वाले समय में इसपर मंथन करेंगे। गोरखपुर और फूलपुर दोनों ही सीटों पर पहले बीजेपी का कब्जा था।

उपचुनाव से ठीक पहले बीएसपी के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, यह बीएसपी-एसपी का जो राजनीतिक सौदेबाजी, देश के विकास को बाधित करने के लिए बनी है इसके बारे में हम अपनी रणनीति तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में निस्तेज हुआ कमल, मोदी-योगी पर भारी पड़ी माया-अखिलेश की जोड़ी - अपने ही घर में हारे योगी

हार के बाद राज्य के डिप्टी सीएम और फूलपुर से सांसद रहे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, यह हार अप्रत्याशित है लेकिन इससे सबक लेकर हम 2019 में विरोधियों को हराएंगे।

फूलपुर से जहां समाजवादी पार्टी ने नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया था वहीं बीजेपी ने कौशलेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया था।

जबकि योगी का गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर लोकसभा सीट से सपा ने जहां प्रवीण कुमार निषाद को उम्मीदवार बनाया वहीं बीजेपी ने उपेंद्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा था।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में काउंटिंग पर उठे सवाल, SP ने बनाई बढ़त-पिछड़ी बीजेपी