logo-image

लोकसभा में राहुल गांधी पर पीएम मोदी की चुटकी, कहा 'आखिर भूकंप आ ही गया'

पूर्व सांसद ई अहमद की मौत के निधन को लेकर हंगामा कर रहे विपक्ष दल ने बजट सत्र में कार्यवाही को भी नहीं चलने दे रहे है।

Updated on: 07 Feb 2017, 02:20 PM

highlights

  • पीएम मोदी विपक्षी दलों को देंगे जवाब
  • पीएम के जवाब में नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दे हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली:

बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी पर चुटकी ली। उत्तर भारत में आए भूकंप को लेकर लोगों को हुई असुविधा के लिए पीएम ने संवेदना जाहिर की। हालांकि उन्होंने तत्काल बाद इसे लेकर राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा, 'आखिर भूकंप आ ही गया।'

वहीं मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा लोकतंत्र एक परिवार के हवाले कर दिया गया, लेकिन पूरे देश को जेलखाना बना दिया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने सहारा-बिड़ला डायरी का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं अगर बोलूंगा तो संसद में भूकंप आ जाएगा।'

पीएम ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कहा कि सिर्फ एक ही परिवार ने आजादी नहीं दिलाई है। भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद ने देश के लिए बलिदान दिया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की संसद ने कश्मीरी अलगाववादियों के पक्ष में किया प्रस्ताव पारित, भारत के रुख को बताया हास्यास्पद

LIVE UPDATE:

# लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा:

- ये भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सरकार है
- साल 2014 में चुनाव पर 4 हजार करोड़ खर्च हुए थे
- यूरिया की जमाखोरी रुकी, सरकार का सोलर एनर्जी पर जोर
- 21 करोड़ एलईडी बल्ब बनाने में कामयाबी, पिछले दो साल में बिजली प्रोडक्शन बढ़ा है
- लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ होने चाहिए, अलग-अलग चुनाव होने से संसाधनों की बर्बादी होती है

# सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले पीएम मोदी:

- सर्जिकल स्ट्राइक बहुत बड़ा फैसला था
- विरोधियों को परेशान कर रही है सर्जिकल स्ट्राइक
- हमारे देश की सेना का हम जितना गुणगान करें, उतना कम है। हमारी सेना इस राष्ट्र की रक्षा करने के लिए पूरी तरह योग्य है
- अपने सीने पर हाथ रखकर पूछिए, सर्जिकल स्ट्राइक से 24 घंटे पहले राजनेताओं ने कैसे-कैसे बयान दिए, लेकिन देश का मिजाज देखकर उन्हें अपनी भाषा बदलनी पड़ी

# नोटबंदी पर पीएम मोदी का विपक्ष को जवाब:

- मेरे फैसले से बड़े-बड़ों को दिक्कत है
- मैं कोई भी फैसला हड़बड़ी में नहीं लेता
- इसके लिए कई देशों के साथ समझौते किए
- विदेशों में जमा कालाधन वापस लाकर रहेंगे
- अच्छी नीति के लिए अच्छी नीयत की जरूरत
- भ्रष्टाचार की शुरुआत नकद से होती है, नोटबंदी से देश में बदलाव आया
- गरीबों का पैसा बिचौलिए खा जाते हैं, गरीबों के नाम पर सब्सिडी लूटी जाती है
- हर बात को चुनाव से मत जोड़ा करो, विपक्ष अधर्म को छोड़ने का साहस नहीं जुटा पाया
- नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली और फैसला लेने का यही सही समय था
- आप मोदी का विरोध करें, करना चाहिए, ये आपका काम है, लेकिन अच्छी चीजों को आगे बढ़ाना चाहिए
- आज बदलाव अचानक नहीं आया है, योजनाबद्ध तरीके से लाया गया है और इस दिशा में भागीरथ प्रयास किए जा रहे हैं
- देश के हित के लिए कई जरूरी बिल पास किए, विदेशों में जमा कालेधन के खिलाफ कानून बनाया
- अंधेरों को खत्म करने के लिए फैसले ले रहे हैं, गलत चीजें ठीक करने की जिम्मेदारी लेनी होगी
- कालेधन के खिलाफ सबसे पहले एसआईटी बनाई, बेनामी संपत्ति पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाया
- ये सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सरकार है, 17 मंत्रालयों की 84 योजनाओं को हमने सीधे बेनिफिट ट्रांसफर से जोड़ा है
- जब हमने कहा कि 2 लाख से ऊपर की ज्वैलरी खरीदने पर पैन कार्ड दिखाना होगा, बहुत लोगों ने इसको रद्द कराने के लिए मुझे लेटर्स भेजे

# पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना:

- कांग्रेस बताए कि घोटाले में कितना गया?
- कांग्रेस हर चीज को कहती है कि ये हमारे समय में था
- कांग्रेस काम तो शुरू करती है, लेकिन काम में प्रगति नहीं होती है
- देश में संसाधन की कोई कमी नहीं थी, लेकिन कुछ लोगों ने देश को लूटा
- कालेधन पर भाषण देने के लिए कांग्रेस के पास ज्ञान कहां से आया
- देश को ईमानदारी के रास्ते पर लाने का मिशन था, लेकिन विपक्ष आरोप लगाने पर जुटा था
- क्या कारण रहा जो मनरेगा जैसे मशहूर कार्यक्रम के नियमों में 1035 बार परिवर्तन करना पड़ा? देश जानना चाहता है
- एक तरफ देश को लूटने वाले थे, दूसरी तरफ देश को ईमानदारी पर ले जाने के लिए मोर्चा खोलने वाले थे
- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया, पिछली सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी
- हम नोटबंदी पर चर्चा के लिए हमेशा से तैयार थे, लेकिन आपने सोचा कि चर्चा हुई तो मोदी फायदा उठा लेगा
- साल 2014 से पहले कई घोटाले हुए, लेकिन कांग्रेस के राज में कई करप्शन दबाए गए
- किसी को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी कि जो चीज गलत हो गई हैं उनको देखें, हम इस देश में आगे बढ़ रहे हैं

# बजट को लेकर बोले पीएम मोदी:

- रेलवे के बजट में बदलाव किया गया
- 96 फीसदी आबादी के लिए लाभकारी है बजट
- बजट पहले पेश करने से काम करने का ज्यादा वक्त मिला
- अटल जी की सरकार के बाद बजट का समय बदला
- हम देश के लिए जीने की कोशिश कर रहे हैं, भारत को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे
- बीजेपी ने सभी का योगदान स्वीकार किया, लेकिन कई लोगों को बहुत चीजें समझ नहीं आती हैं

# स्वच्छता अभियान पर बोले पीएम:

- मोदी के बयान पर लोकसभा में थोड़ी देर के लिए हंगामा
- सरकार ने हर शक्ति को संवारा, स्वच्छता अभियान को लोगों का समर्थन
- गांधी जी को स्वच्छता से प्यार था, इस अभियान के जरिए समाज को पवित्रता से जोड़ने का काम कर रहे हैं
- सिर्फ एक ही परिवार ने आजादी नहीं दिलाई, भगत सिंह-चंद्रशेखर आजाद ने देश के लिए बलिदान दिया
- मोदी का कांग्रेस पर हमला, पूरा लोकतंत्र एक परिवार के हवाले किया गया, लेकिन पूरे देश को जेलखाना बना दिया

पीएम मोदी ने ली राहुल गांधी पर चुटकी:

- तेजी से बदल रहा है भारत
- राष्ट्रपति के अभिभाषण का धन्यवाद
- भूकंप आ ही गया, कोई तो कारण होगा, धरती मां रूठी होंगी
- आखिर भूकंप आया क्यों, जब कोई स्कैम में भी सेवा-नम्रता का भाव देखता है तो धरती मां भी दुखी हो जाती हैं और भूकंप आता है
- कल भूकंप आया, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संपर्क में है

# केरल के सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, राज्य में पर्याप्त भोजन आवंटन की मांग

# चुनाव सुधार और इलेक्शन में स्टेट फंडिंग के लिए संसद परिसर में गांधी जी के मूर्ति के सामने प्रदर्शन करते तृणमूल सांसद

# बीजेपी की संसदीय दल की बैठक खत्म

# बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे पीएम मोदी, बैठक शुरू हो गई है।

 Delhi: PM Narendra Modi arrives for BJP parliamentary party meeting; Meeting begins. pic.twitter.com/deiSwv4Qfu

पूर्व सासंद की मौत की जांच को लेकर प्रदर्शन 

बता दे कि संसद के बजट सत्र में सोमवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी सांसदों ने काली पट्टी बांधकर संसद भवन में प्रदर्शन किया। बजट पेश किये जाने से ठीक एक दिन पहले पूर्व सांसद ई अहमद की मौत हो गई थी। विपक्षी दलों ने अहमद की मौत के बाद बजट टालने की मांग की थी। विपक्षी दल अहमद की मौत के मामले की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शशिकला के मुख्यमंत्री बनने पर फंसे कई पेंच, SC करेगा सुनवाई तो स्टालिन ने केंद्र से की हस्तक्षेप करने की मांग

नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार को विपक्ष ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक लोकतंत्र को बचाए रखा। 

'नोटबंदी के कारण हुई मौतों पर माफी मांगें पीएम'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्तारूढ़ पार्टी के इस बयान की आलोचना की, जिसमें उसने बार-बार कहा है कि कांग्रेस ने वर्षो तक सत्ता में रहने के बाद भी कुछ नहीं किया। खड़गे ने नोटबंदी पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को नोटबंदी के कारण हुई मौतों के लिए माफी मांगनी चाहिए। विपक्षी नेता ने कहा कि नोटबंदी के बाद एटीएम व बैंकों के बाहर कतार में खड़े 125 लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस नेता ने कहा, 'कई लोगों की मौत हो गई। कम से कम प्रधानमंत्री को लोगों से माफी मांगनी चाहिए थी। आप अब भी माफी मांग सकते हैं।'

कांग्रेस सदस्यों के साथ नोकझोंक

खड़गे के लगभग एक घंटा 40 मिनट लंबे भाषण के दौरान सरकार पर हमले को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों की कांग्रेस के सदस्यों के साथ कई बार नोकझोंक हुई। खड़गे ने कहा कि महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। खड़गे ने कहा कि वर्तमान सत्ताधारी पार्टी से किसी ने भी देश के लिए अपने प्राणों की आहूति नहीं दी और उन्होंने 'असंसदीय' भाषा का इस्तेमाल किया।

असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल पर हंगामा

जैसे ही सत्ताधारी पक्ष का विरोध बढ़ा, खड़गे ने कहा, 'यह इतिहास है। यह असंसदीय नहीं है।' महाजन ने खड़गे को निर्देश दिया कि वह असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल न करें। महाजन कहा, 'आप इस तरह से कोई बात नहीं कह सकते। देश के लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी है।' कांग्रेस सदस्य की टिप्पणी से आक्रोशित संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीन दयाल उपाध्याय जैसे जनसंघ के नेताओं ने भी देश के लिए अपनी जान दी और कहा कि खड़गे को माफी मांगनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस पर निशाना

चर्चा की शुरुआत करने वाले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कांग्रेस पर स्वतंत्रता के बाद 70 वर्षो के दौरान देश से गरीबी न हटाने का आरोप लगाया। केंद्रीय संस्कृति मंत्री शर्मा ने कहा, '2014 से पहले की सरकारों ने गरीबी खत्म करने का वादा किया, लेकिन वे नाकाम रहीं। और उनके दिशाहीन नेतृत्व के कारण देशवासियों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी जनादेश दिया।'

नोटबंदी के कदम का समर्थन करते हुए शर्मा ने कहा, 'यह कदम जाली नोटों, आतंकवाद, नक्सलवाद से निपटने के लिए उठाया गया, लेकिन विपक्ष उन्हीं के साथ खड़ा नजर आता है। पूरे देश ने इस कदम का स्वागत किया, सिवाय विपक्ष के।'

ये भी पढ़ें: कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में गाड़ियों की पाबंदी पर व्यापारियों का विरोध, मंगलवार को बुलाया बंद

तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं ने नोटबंदी का विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग किया।