logo-image

शपथ ग्रहण स्थल तक नहीं पहुंची ममता की गाड़ी तो डीजीपी पर उतारा गुस्सा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीएम कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां खराब व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी पर बरस पड़ीं।

Updated on: 24 May 2018, 12:14 AM

नई दिल्ली:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीएम कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां खराब व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी पर बरस पड़ीं।

दरअसल जब कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी समारोह स्थल पहुंची तो उन्हें भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा जिसको लेकर वो राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीलमणि पर भड़क गई और उनसे बदइंतजामी को लेकर शिकायत की।

ममता का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुई और उन्होंने इसकी शिकायत कुमारस्वामी और पूर्व पीएम देवगौड़ा से भी की।

यहां देखिए ममता का वीडियो

दरअसल शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में वीवीआई नेताओं के आने की वजह से सभा स्थल के आसपास गाड़ियों की कतार लग गई जिससे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का रास्ता ब्लॉक हो गया। ममता बनर्जी को जाम की वजह से कुछ दूर पैदल चलकर मंच तक आना पड़ा जिससे उनकी नाराजगी बढ़ गई।

पुलिस अधिकारी से ममता बनर्जी की नाराजगी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसपर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।