logo-image

योग दिवस: वीरेंद्र सहवाग ने किया शीर्षासन, कहा खुद को नियंत्रित करने का एक मात्र जरिया है योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी योग किया

Updated on: 21 Jun 2017, 11:11 AM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी योग किया। वीरू ने हाथ के बल खड़े एक आसन की तस्वीर सोशल मीडिया ट्विटर शेयर करते हुए लिखा,  'आप अपने आसपास होने वाली चीजों को नहीं रोक सकते लेकिन आप अपने शरीर के अंदर होने वाली चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं। इसको कंट्रोल का योग ही एक जरिया है।'

वीरेंद्र सहवाग चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने बाप-बेटे वाले बयान को लेकर काफी विवादों में रहे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हारने के बाद सहवाग ने कहा था कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है जिसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के हारने के बाद सहवाग का ये बयान एक बार फिर चर्चा में आ गया था।

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अहमदाबाद में अमित शाह, लखनऊ में मोदी का योग

ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना रामनाथ कोविंद का करेगी समर्थन