logo-image

गुरदासपुर बॉर्डर के पास सेना की वर्दी में दिखे सात आतंकी, दिल्ली में हमले की प्लानिंग, एयरपोर्ट-मेट्रो पर हाई अलर्ट

इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिली सूचना के बाद दिल्ली में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Updated on: 18 Jan 2017, 03:25 PM

नई दिल्ली:

इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिली सूचना के बाद दिल्ली में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आईबी ने कहा है कि 7 आतंकी चकरी और गुरदासपुर बॉर्डर पोस्ट के बाहर देखे गए हैं।

आईबी ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना के सूबेदार और कैप्टन रैंक के अफसरों की वर्दियां मिल गई हैं, जिनका इस्तेमाल वह घुसपैठ के लिए कर सकते हैं। एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों के अलावा पंजाब में चुनावों की ड्यूटी के लिए तैनात जवानों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए अंतिम चरण की सुरक्षा लगाई गई है और एयरपोर्ट की सुरक्षा भी 2 गुना बढ़ाई गई है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।