logo-image

आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर उत्तराखंड में सांप्रदायिक तनाव

पश्चिम बंगाल के बाद अब उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर जारी एक विवादित पोस्ट की वजह से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है।

Updated on: 10 Jul 2017, 10:10 AM

highlights

  • उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर जारी एक विवादित पोस्ट की वजह से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है
  • एक नाबालिग लड़के के केदारनाथ मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद दो समुदायों में तनाव पैदा हो गया है

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के बाद अब उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर जारी एक विवादित पोस्ट की वजह से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है।

एक नाबालिग लड़के ने फेसबुक पर केदारनाथ मंदिर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की, जिसके बाद दो समुदायों में तनाव भड़क उठा। घटना गढ़वाल जिले के सतपुली इलाके की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी और डीएम तुरंत मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि बंगाल के 24 उत्तरी परगना जिले के बशीरहाट में आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट की वजह दंगा भड़क उठा था। इस दंगे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

बशीरहाट हिंसा: BJP विधायक ने कहा 2002 के गुजरात की तरह पलटवार करे हिंदू