logo-image

उत्तराखंड: मंत्री के सामने ज़हर खाने वाले प्रकाश पांडे ने तोड़ा दम, नोटबंदी और GST से थे परेशान

नोटबंदी से परेशान ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे ने उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने जहर खा लिया था।

Updated on: 09 Jan 2018, 02:59 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी से परेशान ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे ने उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने जहर खा लिया था प्रकाश पांडे ने देहरादून के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया

उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहने वाले प्रकाश पांडे का ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस था शनिवार को बीजेपी दफ्तर में होने वाले जनता दरबार कार्यक्रम में नाराज कारोबारी ने कृषि मंत्री के सामने कहा कि जीएसटी और नोटबन्दी के कारण उनका कारोबार चौपट हो गया है

अपना कारोबार चौपट होने के पीछे उन्होंने GST और नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया

कारोबारी प्रकाश पांडे ने ट्रक खरीदे थे जिसके लिए उन्होंने कर्ज लिया  कृषि मंत्री को दी गई चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि उनके ऊपर काफी कर्ज चढ़ गया है और कारोबार भी बर्बाद हो गया है

जहर खाने के बाद पहले प्रकाश पांडे को सरकारी अस्पताल ले जाया गया था फिर तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उनकी मौत हो गई

प्रकाश पांडे कि मौत की खबर मिलते ही उनके घर रिश्तेदार पहुंचे और इस खबर से उनका परिवार बेसुध है

लॉ इन ऑर्डर को लेकर एडीएम हरवीर सिंह, एसडीएम , सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सहित पुलिस बल मौजूद है कारोबारी की मौत की खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

और पढ़ें: लालू यादव की सेवा में बिरसा मुंडा जेल पहुंचे उनके दो 'सेवक'