logo-image

उत्तराखंडः चमोली में फटे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को बादल फटने की खबर सामने आई है।

Updated on: 02 May 2018, 07:40 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को बादल फटने की खबर सामने आई है।

खबर के मुताबिक, चमोली जिले के नारायण बागड़ गांव में बादल फटे हैं। हालांकि बादल फटने से किसी को जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

चमोली में भारी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार देर रात से अगले 48 घंटों तक प्रदेश भर में ओलावृष्टि होने के साथ ही तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

वहीं गुरुवार को प्रदेश भर में हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में भी बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है।

और पढ़ेंः पीएनबी घोटालाः 19 आरोपियों के खिलाफ CBI दायर करेगी चार्जशीट