logo-image

यूपी: जल निगम भर्ती घोटाले में आजम खान और चार अन्य के खिलाफ एसआईटी ने की FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश की एसपी (समाजवादी पार्टी) सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भर्ती घोटाले में एफआईआर दर्ज की है।

Updated on: 25 Apr 2018, 08:47 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की एसपी (समाजवादी पार्टी) सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भर्ती घोटाले में एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर उत्तर प्रदेश जल निगम भर्ती में हुए घोटाले के मामले में दर्ज की गई है।

इस एफआईआर में आजम खान के अलावा चार और लोगों का नाम भी शामिल किया गया है।

बता दें कि यूपी में बीजेपी की सरकार आते ही एसपी कार्यकाल के दौरान जल निगम में हुई 1300 भर्तियों में कथित घोटाले की जांच को एसआईटी को सौंपा गया था।

गौरतलब है कि जिस समय यह घोटाला हुआ था, उस समय जल निगम का कार्यभार आजम खान के पास ही था।

आजम खान ने एफआईआर दर्ज करने पर कहा, 'मैंने उन्हें नौकरियां दी हैं। मेरे ऊपर या अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला ही नहीं है। जिन्होंने झूठ बोला उन्हें समाज को जवाब देना चाहिए। अगर हमें प्रताड़ित करना ही उद्देश्य है तो करने दीजिए।'

यह भी पढ़ें :नाबालिग से रेप मामले में आसाराम दोषी, मिली उम्रकैद की सजा

इससे पहले एसआईटी ने पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह और आजम खान को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की थी।

इस मामले में भर्तियों के लिए जरूरी प्रक्रिया को बाइपास करने और मनमर्जी तरीके से भर्तियां करने का आरोप लगा है। उत्तर प्रदेश जल निगम में यह भर्ती एसपी सरकार के कार्यकाल खत्म होने के कुछ दिन पहले की गईं थीं।

बीजेपी सरकार ने आते ही रिपोर्ट के आधार पर 122 जूनियर इंजिनियर्स को बर्खास्त करते हुए जांच एसआईटी को सौंप दी थी।

यह भी पढ़ें :संघ मुख्यालय में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले BJP प्रेसिडेंट अमित शाह, भैयाजी जोशी के साथ भी हुई बैठक