logo-image

NPA और बैंकिंग क्षेत्र के मुद्दों पर उर्जित पटेल से संसद की स्थायी समिति ने की पूछताछ

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल से मंगलवार को संसद की स्थायी समिति ने बैंकिंग क्षेत्र की चुनौतियों को लेकर पूछताछ की।

Updated on: 12 Jun 2018, 11:25 PM

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल से मंगलवार को संसद की स्थायी समिति ने बैंकिंग क्षेत्र की चुनौतियों को लेकर पूछताछ की, जिसमें बैंकों के अरबों-खरबों रुपये के फंसे हुए कर्जे (बुरे ऋण) से पंजाब नेशनल बैंक में हुई धोखाधड़ी तक के मामले शामिल थे।

पटेल ने बताया कि केंद्रीय बैंक ने कुछ कदम उठाए हैं, जिससे स्थिति सुधरी है और बैंकिंग प्रणाली मजबूत हुई है। पटेल को ससंद की वित्तीय मामलों की स्थायी समिति ने इन मामलों पर पूछताछ के लिए तलब किया था, जो कि तीन घंटों से अधिक देर तक चली।

वे डिप्टी गवर्नरों के साथ उपस्थित हुए और उनसे 'भारत के बैंकिंग क्षेत्र के मुद्दों, चुनौतियों और गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों और वित्तीय संस्थानों' के विषय में पूछताछ की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने की और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी समिति के सदस्य की हैसियत से शामिल हुए।

कुछ सदस्यों ने आरबीआई गवर्नर से हाल के दिनों में एटीएम में कैश की कमी, फंसे हुए कजरें और बैंकिंग घोटालों (नीरव मोदी) के संबंध में भी पूछताछ की।

बैठक में मौजूद रहे सूत्रों ने बताया कि पटेल ने वर्तमान स्थिति की जानकारी दी और इनसे निपटने के लिए आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया, जिसमें प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) फ्रेमवर्क, दिवाला और दिवालियापन संहिता लागू करना और नया समाधान फ्रेमवर्क शामिल है।

एक सांसद ने कहा कि पटेल नोटबंदी के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब नहीं दे रहे हैं। वहीं, पटेल ने दावा किया कि आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) और विश्व बैंक ने नियामक की भूमिका की तारीफ की है।

और पढ़ें: बैंकों के पुर्नपूजीकरण, एनपीए समाधान का नतीजा दिखने लगा: सरकार