logo-image

सोशल मीडिया फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाला छात्र नेता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के कारण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के छात्र नेता अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated on: 21 Mar 2017, 11:13 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के कारण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के छात्र नेता अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

और पढ़ें : आज पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करेंगे योगी आदित्यनाथ, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर कर सकते हैं चर्चा

खबरों के मुताबिक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के छात्र नेता रज्जाक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो को फेसबुक पर पोस्ट की थी जिसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने रविवार देर रात तक कोतवाली में एकजुट होकर उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे और वहीं डटे रहे।

बजरंग दल के संयोजक उपेंद्र कुमार सिंह ने छात्र नेता अब्दुल रज्जाक के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने सोमवार को लंका स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी की उसके बाद अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 499 व आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

और पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने कहा, दिसंबर तक 30 जिलों को खुले में शौच से मुक्त बनाए अधिकारी