logo-image

जम्मू-कश्मीर: सेना का जवान हिजबुल मुजाहिदीन में हुआ शामिल, झारखंड में ट्रांसफर से था नाराज़

दक्षिणी कश्मीर में गायब हुए सेना का एक जवान आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।

Updated on: 17 Apr 2018, 11:15 AM

नई दिल्ली:

दक्षिणी कश्मीर में गायब हुए सेना का एक जवान आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।

पुलिस का कहना है कि सेना के जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री का जवान इदरीस मीर ने सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ।

लेकिन सबसे हैरानी वाली बात पुलिस ने बताई कि आतंकवादी संगठन में वो सिर्फ इसलिए शामिल हुआ क्योंकि झारखंड में पोस्टिंग किये जाने से वो नाराज़ था।

पुलिस ने बताया कि मीर शोपियां में गायब हो गया था और उसके साथ दो और स्थानीय लड़के भी शामिल हुए हैं।

हालांकि सेना ने अभी तक उसके हिजबुल में शामिल होने को लेकर पुष्टि नहीं की है और वो उसे फिलहाल 'गायब' ही मान रही है।

इदरीस मीर शोपियां जिले के साफनगर गांव का है। उसने बीएससी द्वितीय वर्ष तक की पढ़ाई की थी, जिसके बाद वो सेना में चयन हो गया था।

पुलिस का कहना है कि वह इसी 12 अप्रैल को अपने गांव आया था और शनिवार को अचानक लापता हो गया। उसके पिता मोहम्मद सुल्तान मीर ने सोमवार सुबह थाने में उसके गायब होने की सूचना लेकर आए।

और पढ़ें: दो मोर्चों पर लड़ने के लिए IAF तैयार, किया सबसे बड़ा युद्धाभ्यास