logo-image

बिड़ला श्लोका एडुकेट कंपनी की फर्जी बैंक गारंटी मामले की यूपी STF करेगी जांच

मुंबई की बिड़ला श्लोका एडुकेट कंपनी के खिलाफ बैंक गारंटी फर्जीवाड़ा मामले में न्यूज नेशन की ख़बर का बड़ा असर हुआ है

Updated on: 01 Dec 2016, 11:04 PM

नई दिल्ली:

मुंबई की बिड़ला श्लोका एडुकेट कंपनी के खिलाफ बैंक गारंटी फर्जीवाड़ा मामले में न्यूज नेशन की ख़बर का बड़ा असर हुआ है। यूपी के एडीजी दलजीत चौधरी ने STF को मामले की जांच करने का आदेश दे दिया है। दलजीत चौधरी के मुताबिक फर्जीवाड़े के हर पहलू की जांच की जाएगी। जानिए क्या है पूरा मामला

1.मुंबई की बिड़ला श्लोका एडुकेट कंपनी को यूपी में 1608 स्कूलों में कंप्यूटर हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर सप्लाई करने का टेंडर मिला था।

2.कंपनी पर टेंडर के लिए फर्जी बैंक गारंटी देने का आरोप लगा है।जांच के दौरान फर्जी 7 बैंक गारंटी फर्जी पाई गई है।टेंडर लेने के लिए तमिलनाडु से फर्जी बैंक गारंटी बनवाने का कंपनी पर आरोप लगा है।

3.कुल 2 करोड़ 82 लाख 71 हजार रु की बैंक गारंटी दी गई थी। सिटी यूनियन बैंक कोयंबटूर की दी गई थी बैंक गारंटी।

4.कंपनी के खिलाफ यूपी की व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ में दर्ज कराई थी FIR, कंपनी के एमडी आशीष महेंद्रकर और सीएस विनीत त्रिपाठी के खिलाफ भी एफआईआर।

5.ICT योजना के तहत दिए गए टेंडर में फर्जी बैंक गारंटी जमा कराने का आरोप

हमारे सहयोगी चैनल न्यूज नेशन ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद उत्तर प्रदेश के एडीजी दलजीत चौधरी ने कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं ।