logo-image

यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का बयान, ये बीजेपी की नहीं नरेंद्र मोदी की जीत (VIDEO)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की शनिवार को जारी मतगणना के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की भारी बढ़त पर यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी जताई है

Updated on: 11 Mar 2017, 01:50 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की शनिवार को जारी मतगणना के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की भारी बढ़त पर  यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी जताई है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,  'यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। उन्होंने कहा कि वह यूपी की जनता के इस आशीर्वाद के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।'

लखनऊ में पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में केशव ने कहा कि यूपी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की थी। इसका परिणाम अब दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा, 'हमने पहले ही कहा था कि इस बार 2014 के लोकसभा चुनाव का इतिहास दोहराया जाएगा और यूपी में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी। मैं अब कह सकता हूं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी।'

राज्य में मुख्यमंत्री के सवाल पर मौर्य ने कहा कि इसका फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा।

ये भी पढ़ें: VIDEO: नवजोत सिंह सिद्धू का अकाली-बीजेपी पर हमला, बोले- 'पंजाब की जीत कांग्रेस का पुनर्जन्म, केजरीवाल खराब नीयत के कारण हारे'

राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से 402 के रूझान उपलब्ध हैं, जिनके अनुसार, बीजेपी 296 सीटों पर आगे है, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 69 सीटों पर आगे है। वहीं, बसपा 15 सीटों पर आगे है।

ये भी पढ़ें: किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण सीट से हारे मुख्यमंत्री हरीश रावत